नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की सबसे फेमस फीमेल क्रिकेट एंकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है. अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया. उन्होंने स्टेडियम के स्टैंड्स में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.
जैनब जल्द बनेंगी मम्मी
जैनब अब्बास (Zainab Abbas) ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ये मेरा ट्रैवल पार्टनर है. मुझे टी-20 से ज्यादा टेस्ट मैच का अहसास हो रहा है, लेकिन इस मौसम के तूफान को संभालने की कोशिश की और अपना काम जारी रहा. उम्मीद करती हूं कि ये नया सफर पहले से ज्यादा खुशियों से भरा होगा.
On another note, my travel partner this past year. Feels more like a test match rather than a T20,but managed to weather the storm and carry on working through out. Hoping this new journey is as rewarding as the previous one. Grateful. pic.twitter.com/vJUPF4uTzw
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) September 21, 2021
यह भी पढ़ें- एमएस धोनी के बाद कौन होगा CSK का कप्तान, ये 4 प्लेयर्स हैं सबसे बड़े दावेदार
कौन हैं जैनब अब्बास?
जैनब अब्बास (Zainab Abbas) पाकिस्तान (Pakistan) की टेलीविजन होस्ट, स्पोर्ट्स एंकर हैं, साथ ही वो मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) रह चुकीं हैं. वो अपने मुल्क में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. इंस्टाग्राम में उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.

2 साल पहले हुआ था निकाह
जैनब अब्बास ने नवंबर 2019 में हमजा करदार (Hamza Kardar) से निकाह किया था. हमजा पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री शाहिद हफीज करदार (Shahid Hafeez Kardar) के बेटे, और पाक क्रिकेट टीम के पहले कप्तान अब्दुल हफीज करदार (Abdul Hafeez Kardar) के पोते हैं.
जैनब के खून में है क्रिकेट
जैनब अब्बास की पैदाइश 14 फरवरी 1988 को पाकिस्तान के लाहौर (Lahore) में हुई थी. उनके पिता नासिर अब्बास (Nasir Abbas) पाकिस्तान (Pakistan) के घरेलू क्रिकेटर रह चुके हैं और उनकी मां अंदलीब अब्बास (Andleeb Abbas) एक मौजूदा सांसद हैं.
इंग्लैंड से किया MBA
जैनब अब्बास (Zainab Abbas) ने इंग्लैंड (England) के वारविक यूनिवर्सिटी (University of Warwick) से मार्केटिंग एंड स्ट्रेटजी (Marketing and Strategy) में एमबीए (MBA) किया है.
एंकरिंग की शुरुआत
जैनब ने पाकिस्तान के मीडिया ऑर्गेनाइजेशन डॉन (Dawn) के लिए स्पोर्ट्स आर्टिकल लिख चुकी हैं. इसके बाद उन्हें दुनिया न्यूज (Dunya News) में ‘क्रिकेट दीवानगी’ (Cricket Dewangi) और वेब सीरीज टॉक शो ‘सवाल क्रिकेट का’ (Sawal Cricket Ka) को होस्ट किया था.
जब जैनब ने रचा इतिहास
साल 2019 में जैनब अब्बास (Zainab Abbas) आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) की पहली पाकिस्तानी फीमेल प्रेजेंटर बनीं. इस मशहूर एंकर को लेकर दीवानगी पाकिस्तान (Pakistan) में ही नहीं बल्कि भारत में भी है.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें