Tokyo Paralympics: Pramod Bhagat clinches gold in Badminton Mens Singles SL3 event, 4th Medal for India | Tokyo Paralympics में भारत को चौथा गोल्ड, बैडमिंटन स्टार Pramod Bhagat ने लहराया तिरंगा


नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत के खाते में चौथा गोल्ड मेडल आ गया है. प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल3 (Badminton Men’s Singles SL3) इवेंट में चैंपियन बने.

 

 

 

मनोज ने जीता ब्रॉन्ज

भारत (India) के ही दूसरे शटलर मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स क्लास एसएल3 इवेंट (Badminton Men’s Singles SL3) में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) अपने नाम किया. 

 

 

पैरालंपिक में भारत के 17 मेडल

4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ भारत (India) के खाते में अब कुल 17 मेडल आ चुके हैं, टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के मेडल टैली में भारत 25वें नंबर पर पहुंच चुका है. जो इस गेम के इतिहास में इस मुल्क का बेस्ट प्रदर्शन है.
 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *