Team India tour of South Africa 2021-22 Schedule Announced, 3 Match Test series begin from 17 December, 3 ODI, 4 T20I | Team India के South Africa Tour का ऐलान, जानिए कब होगी पहली टक्कर


नई दिल्ली: यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला दौरा दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में होगा जो साल 2022 के जनवरी महीने तक चलेगा.

दक्षिण अफ्रीका टूर का ऐलान

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने ऐलान किया है कि टीम इंडिया (Team India) प्रोटियाज (Proteas) के खिलाफ 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने इस साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका जाएगी और अगले साल के शुरुआती महीने तक रहेगी.

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप: धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाने पर बवाल, इस वजह से फंसा है पेंच

IPL की वजह से टली सीरीज

टीम इंडिया (Team India) को सितंबर 2021 में टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) जाना था, लेकिन आईपीएल के रीशेड्यूल होने की वजह से इसको टाल दिया गया. गौरतलब है कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू हो रहा है.

आखिरी बार कब हुई मुलाकात?

किसी बाइलेट्रल सीरीज में टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की आखिरी बार मुलाकात साल 2020 में हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खतरे को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया था.
 

जोहानिसबर्ग में पहला टेस्ट

इस टूर के दौरान टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की पहली टक्कर 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में होगी, वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) सेंचुरियन (Centurion) में खेला जाएगा.

 

लिमिटेड ओवर्स सीरीज कब?

टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) 11 से 16 जनवरी तक खेली जाएगी. वहीं 4 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) 19 से 25 जनवरी तक चलेगी.

भारत vs दक्षिण अफ्रीका 2021-22  पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट – जोहानिसबर्ग – 17 से 21 दिसंबर

दूसरा टेस्ट – सेंचुरियन – 26 से 30 दिसंबर

तीसरा टेस्ट – जोहानिसबर्ग -3 से 7 जनवरी

पहला वनडे – पार्ल – 11 जनवरी

दूसरा वनडे – केपटाउन – 14 जनवरी

तीसरा वनडे – केपटाउन – 16 जनवरी

पहला टी-20 – केपटाउन – 19 जनवरी

दूसरा टी-20 – केपटाउन – 21 जनवरी

तीसरा टी-20 – पार्ल – 23 जनवरी

चौथा टी-20 – पार्ल – 26 जनवरी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *