Rohit Sharma completes 11 International Runs as Team India Opening Batsman, Surpasses Virender Sehwag, Sunil Gavaskar record | Oval Test में दिखा Rohit Sharma का असली पावर, एकसाथ सहवाग और गावस्कर को छोड़ा पीछे


नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट (IND vs ENG 4th Test) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जलवा देखने को मिला. हिटमैन ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दिलाई बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया.

सचिन के बाद सबसे तेज 11 हजार रन पूरे

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए. उन्होंने ये आंकड़ा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद सबसे तेजी से छुआ है. रोहित ने 246 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने शतक लगाकर तोड़ा गौतम गंभीर का रिकॉर्ड, लेकिन सचिन से अब भी पीछे

एकसाथ सहवाग और गावस्कर को पछाड़ा

भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर 241 पारियों में अपने 11 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे. गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय हैं. उनसे पहले सचिन के अलावा सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 11 हजार रन पूरे किए थे.
 

इस मामले में सहवाग टॉप पर

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के तौर पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 16,119 रन बनाए है, इसके बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नंबर आता है, जिन्होने 15,335 रन बनाए वहीं सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने 12, 258 इंटरनेशनल रन बनाए. अब रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 
 

रोहित के 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे

ओवल टेस्ट (Oval Test) की दूसरी पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये थे. रोहित ये करिश्मा करने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ये कारनामा किया था.  

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *