Ritika Sajdeh and Virat Kohli reaction on Rohit Century in IND vs ENG Oval Test Day 4, See Video | Rohit Sharma के शतक पर खुशी से झूम उठीं वाइफ Ritika Sajdeh, कप्तान Virat Kohli भी खुद को नहीं रोक पाए


नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के ‘हिटमैन’ (Hitman) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओवल टेस्ट (Oval Test) में शतक लगाकर तहलका मचा दिया. रोहित ने मुश्किल हालात में भारत के लिए एक बेहतरीन पारी खेली और हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.

रोहित ने सिक्स लगाकर पूरी की सेंचुरी
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट (IND vs ENG 4th Test) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मोईन अली (Moeen Ali) की गेंद पर छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर की 8वीं सेंचुरी पूरी की. ये विदेशी सरजमीं पर  ‘हिटमैन’ (Hitman) का पहला टेस्ट शतक है. 

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने शतक लगाकर तोड़ा गौतम गंभीर का रिकॉर्ड, लेकिन सचिन से अब भी पीछे

विराट ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जैसे ही सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया वैसे ही टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने ‘हिटमैन’ (Hitman) को स्टैंडिंग ओवेशन दिया. विराट कोहली (Virat Kohli) भी खुशी से झूम उठे और तालियां बजाने लगे.

 

वाइफ रितिका ने भी मनाया जश्न
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी ओवल टेस्ट (Oval Test) के दौरान स्टेडियम में मौजूद दीं. रितिका ने खड़े होकर अपने पति की कामयाबी पर जश्न मनाया, उनकी खुशी देखने लायक थी, जो कैमरे में कैद हो गई.
 

127 रन बनाकर आउट हुए रोहित
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इसके बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. वो ओली रॉबिंसन (Ollie Robinson) की गेंद पर एक गलत शॉट खेल गए और क्रिस वोक्स (Chris Woakes) के हाथों में अपना कैच थमा बैठे. रोहित ने 256 गेंदों में 14 चौके और सिक्स की मदद से 127 रन की शानदार पारी खेली.

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *