Ravi Shastri gave a big statement after being criticized for his book launch in England |रवि शास्त्री ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, अपने बुक लॉन्च को लेकर दिया ऐसा बयान


नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कोरोना वायरस की वजह से पूरा नहीं हो पाया. दरअसल भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और स्पोर्ट स्टॉफ के और भी सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद शास्त्री को इस सीरीज के रद्द किए जाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. हालांकि इस मामले पर अब रवि शास्त्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

शास्त्री ने दिया ये बयान 

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें अपनी पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित करने पर खेद नहीं है जिसे भारतीय टीम में कोविड-19 का संक्रमण फैलने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है जिसके कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पांचवां टेस्ट मैच रद्द करना पड़ा. शास्त्री, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिजियो नितिन पटेल को ओवल टेस्ट के दौरान संक्रमित पाया गया और जब मैनचेस्टर में पांचवें टेस्ट से पहले जूनियर फिजियो योगेश परमार का परीक्षण पॉजिटिव आया तो मैच विवादास्पद रूप से रद्द कर दिया गया. भारत तब सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा था.

बुक लॉन्च में नहीं लगाया था मास्क 

रिपोर्टों के अनुसार पुस्तक विमोचन समारोह में भाग लेने वाले लोगों ने मास्क नहीं पहना था. शास्त्री ने ‘द गार्डियन’ से साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे कतई खेद नहीं है क्योंकि मैं उस समारोह में जिन लोगों से मिला वे शानदार थे. लड़कों के लिए भी लगातार अपने कमरों तक सीमित रहने के बजाय बाहर निकलकर अलग-अलग लोगों से मिलना अच्छा था’

उन्होंने कहा, ‘ओवल टेस्ट में आप उन सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे जिनका उपयोग 5000 लोग कर रहे थे. फिर बुक लॉन्च पर उंगली क्यों उठायी जा रही है. लेकिन मैं चिंतित नहीं था. पार्टी में लगभग 250 लोग थे और कोई भी उस पार्टी के कारण संक्रमित नहीं हुआ.’

क्वारंटाइन में ऐसा था हाल 

क्वारंटाइन में बिताए गए समय के बारे में शास्त्री ने कहा, ‘यह शानदार रहा क्योंकि 10 दिनों में गले में खराश के अलावा मुझ में किसी तरह के लक्षण नहीं थे. मुझे कभी बुखार नहीं आया और मेरा ऑक्सीजन का स्तर का हर समय 99 प्रतिशत रहा. मैंने इन 10 दिनों में एक भी दवा नहीं ली. एक पैरासिटामोल (बुखार की दवा) तक नहीं ली. मैंने लड़कों से कहा कि एक बार परीक्षण पॉजिटिव आने पर यह 10 दिन का फ्लू है और कुछ नहीं.’

बुक लॉन्च से नहीं हुआ संक्रमित 

पांचवां टेस्ट रद्द होने से बुक लॉन्च पर लोगों का अधिक ध्यान गया. शास्त्री ने कहा, ‘मैं पुस्तक विमोचन की पार्टी में संक्रमित नहीं हुआ क्योंकि वह 31 अगस्त को था और तीन सितंबर को मेरा परीक्षण पॉजिटिव आया था. यह तीन दिन में नहीं हो सकता है. मुझे लगता है कि मैं लीड्स में संक्रमित हुआ. इंग्लैंड में 19 जुलाई को सब कुछ खोल दिया गया था. लोग होटलों में आने लगे थे, लिफ्ट का उपयोग शुरू हो गया था. किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं था.’

 

VIDEO-

 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *