EWS Certificate Gujarat|ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट गुजरात ऑनलाइन आवेदन| Gujarat EWS Certificate Apply Online| EWS Certificate Application Form
EWS Certificate Gujarat के तहत अब देश में सामान्य वर्ग से आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा. इसे 12 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पुरे देश में शुरू किया गया था. 14 जनवरी 2019 सबसे पहले इसे गुजरात सरकार ने अपने राज्य में इसे लागू किया था. इस लेख में हम ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक जानने वाले हैं. यदि आप गुजरात से हंप तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है. गुजरात में ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन की स्तिथि चेक, आवेदन के लिए पात्रता एवं मापदंड, आदि जानकारी जानने वाले हैं. अतः आपसे अनुरोध है की इस लेख को अंत तक अच्छे से जरुर पढ़ें और इससे सम्बन्धित कोई भी सवाल आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.
एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणी से आने वाले लोगों को भारत सरकार द्वारा पहले से ही आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाता है. ;लेकिन देश में सामान्य श्रेणी से आने वाले लोगों को आरक्षण नही दिया जाता था, चाहे वो कितना भी गरीब क्यों न हो. इसी को देखते हुए भारत सरकार ने ईडब्ल्यूएस के तहत जनरल केटेगरी के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10% का आरक्षण प्रदान करने का फैसला किया है. यह आरक्षण एससी, एसटी, ओबीसी को कवर नही है, ये सिर्फ जनरल केटेगरी के लिए हैं. इससे सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उच्च शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाता है.
EWS Certificate Gujarat क्या है?
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र से सामान्य वर्ग से आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण प्रदान किया जायेगा. इसके तहत लाभार्थी को उच्च शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 10% का आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा. इससे सिविल पदों और सेवाओं में भर्ती के लिए भी सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण प्रदान किया जायेगा. पहले केवल एससी, एसटी, ओबीसी जैसे निम्न श्रेणी के लोगों को आरक्षण का लाभ दिया जाता था. 12 जनवरी 2019 से सामान्य श्रेणी के गरीब लोगों को भी आरक्षण प्रदान करने के लिए ईडब्ल्यूएस आरक्षण को शुरू किया गया है.
EWS का फुलफॉर्म Economically Weaker Section होता है, जिससे आप समझ गये होंगे की यह केवल आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ही है. भारत के वे व्यक्ति जो ईडब्ल्यूएस श्रेणी के हैं और वे एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी जैसी किसी अन्य आरक्षण योजना के तहत नहीं आते हैं। मूल रूप से, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र एक आय और परिसंपत्ति प्रमाणपत्र है जो कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (सामान्य श्रेणी के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी) से संबंधित नागरिकों को जारी किया जाता है।
गुजरात में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया
वैसे तो इसे केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है लेकिन विभिन्न राज्यों में इसे राज्य सरकार द्वारा जारी किया है. इसलिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी राज्य सरकार के हाथों में होता है. कुछ राज्यों में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. आंध्र प्रदेश, बिहार, और अन्य राज्यों में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. परन्तु उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, और कई अन्य राज्यों में ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन किया जाता है.
जो लोग गुजरात से हैं उन्हें ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानने की उत्सुकता होगी. इसलिए हम आपको बता दें की गुजरात के नागरिक ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन कर सकते हैं. आगे हम ऑनलाइन आवेदन के बारे में स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया जानने वाले हैं. इससे पहले आपको EWS Certificate के लिए पात्रता एवं मापदंड, आवश्यक दस्तावेज, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं.
गुजरात ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का उद्देश्य:
हमारे देश में कुछ ऐसे जाति हैं जिन्हें भारत सरकार द्वारा पहले से ही आर्थिक स्तिथि कमजोर होने का दर्जा दिया हुआ है. जैसे एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणी से आने वाले लोगों को सरकार द्वारा आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाता है. ऐसी लोगों को सरकारी नौकरी के लिए और उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षण दिया जाता है. लेकिन हमारे देश के सामान्य वर्ग जैसे ब्राह्मण, राजपूत, आदि लोगों को आरक्षण का लाभ नही दिया जाता है. चाहे छात्र/छात्रा की आर्थिक स्तिथि कितना भी ख़राब क्यों न हो फिर भी सामान्य श्रेणी के कारण उन्हें किसी भी चीज में आरक्षण नही मिल पाता था. इसी को देखते हुए भारत सरकार ने ईडब्ल्यूएस के तहत सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण प्रदान करने का फैसला लिया है. इसके तहत लोगों को सरकारी नौकरी के लिए या फिर उच्च शिक्षा के लिए आरक्षण का लाभ दिया जायेगा.
Benefits of EWS Certificate
- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का लाभ देश के सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को दिया जायेगा.
- इसके तहत एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणी के लोग नही आते हैं.
- इसका लाभ शिक्षा, नौकरी, आदि क्षेत्रों में प्रदान किया जाता है.
- सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इसके तहत 10% आरक्षण का लाभ दिया जायेगा.
- सभी सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जाता है.
- यह प्रमाण पत्र ओबीसी प्रमाण पत्र से अलग होता है.
- शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश करने हेतु आरक्षण प्रदान किया जाता है.
EWS Certificate Gujarat Eligibility Criteria
जो इच्छुक उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, निचे दिए गये पात्रता एवं मापदंड को ध्यान से पढ़ें.
- इसके लिए केवल सामान्य वर्ग के लोग ही अवेदान कर सकते हैं.
- उम्मीदवार के परिवार का वार्षिक आय 8 लाख रुपया से कम होना चाहिए.
- लाभार्थी के परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि नही होना चाहिए.
- आवासीय प्लाट क्षेत्र 1000 वर्ग फुट से कम होना चाहिए.
- अधिसूचित नगरपालिकाओं में 100 वर्ग गज से अधिक आवासीय भूखंड नही होना चाहिए.
- अधिसूचित नगरपालिकाओं के अलावा 200 वर्ग गज से अधिक आवासीय भूखंड नही होना चाहिए.
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज:
गुजरात के जो इच्छुक नागरिक ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिसके बारे में हम निचे पॉइंट वाइज बता रहे हैं.
- आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवेदक का आधार कार्ड
- मूल निवास पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- स्वयं/पिता का शपथ पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
EWS Certificate Gujarat Online Application Process
गुजरात के जो इच्छुक नागरिक ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें हम निचे स्टेप वाइज पूरी जानकारी बताने वाले हैं. निचे हम स्टेप बाई स्टेप ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी दे रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको डिजिटल गुजरात पोर्टल पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके पोर्टल पर आसानी से जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको टॉप मेनू में ‘Services‘ पर क्लिक करके निचे ‘Citizen Services‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको सर्चबार में ‘Economically Weaker Section‘ लिखकर सर्च करना होगा.
- उसके बाद निचे कई आप्शन आ जायेंगे. आप पंचायत स्तर पर या सेंट्रल स्तर पर ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं, उसके अनुसार आपको किसी भी आप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

- अगले पेज में आपको कुछ इंस्ट्रक्शन दिखाई देंगे जैसे आवेदन के समय कौन सी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, आदि जानकारी यहाँ ध्यान से पढ़ लीजिये.
- उसके बाद निचे ‘Apply Online‘ बटन पर क्लिक करें.

- अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी, और पासवर्ड एंटर करके लॉग इन करना होगा. यदि आपका पंजीकरण नही हुआ है तो निचे ‘Click For New Registration (Citizen)‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.

- अगले पेज में आपको सभी Instructions को ध्यान से पढ़ लेना होगा और उसके बाद डिजिटल लाकर में सर्टिफिकेट को अपलोड करने के लिए अग्री कर दीजिये.
- फिर निचे में अपना आधार नंबर एंटर करके ‘Continue To Service’ आप्शन पर क्लिक करें.

- अब आपके सामने एक पॉपअप आयेगा, जिसमे रिक्वेस्ट आईडी और एप्लीकेशन नंबर होगा. इसको नोट कर लें और फिर निचे ‘Continue‘ बटन पर क्लिक करें.

- अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा, इसमें आपको पूछी गयी सभी जानकारी ध्यान से भरना होगा. जैसे यहाँ आपको अपना नाम, पिटा का नाम, रिलेशनशिप, आदि जानकारी भरना होगा.
- उसके बाद निचे ‘Next‘ बटन पर क्लिक करें.

- अगले पेज में आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा. इसमें आपको अपना पर्सनल डिटेल्स, पता, इनकम डिटेल्स, जाति का विवरण, आदि भरना होगा.
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको सम्बन्धित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
- फिर अंत में आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा, जिसे आप अपने डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, युपिआई से आसानी से भुगतान कर सकते हो.
- भुगतान करने के बाद आपके स्क्रीन पर पावती डाउनलोड करने का आप्शन आ जायेगा. इसे प्रिंट आउट या सेव करके रख लीजिये.
ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस की भुगतान करने की प्रक्रिया
यदि आपने एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भर दिया है और आपने अभी तक एप्लीकेशन फीस का भुगतान नही किया है तो आप निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हो.
- इसके लिए सबसे पहले आपको डिजिटल गुजरात की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा.
- यहाँ आपको अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉग इन कर लेना होगा.
- लॉग इन करने के बाद आपको टॉप मेनू में ‘e-Payment’ आप्शन पार क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको ‘Pay Application Fee‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन रिक्वेस्ट आईडी एंटर करके ‘Show‘ बटन पर क्लिक करना होगा.

- उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन का डिटेल्स आ जायेगा और निचे में भुगतान करने का आप्शन भी आ जायेगा.
- आपको पेमेंट आप्शन पर क्लिक करके किसी भी मेथड से पेमेंट कर लेना होगा.
Gujarat EWS Certificate Download
यदि आपने ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किसी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है और डॉक्यूमेंट इशू होने के बाद आप उसे डिजिटली डाउनलोड भी कर सकते हो. इसके बारे में हम आपको निचे स्टेप वाइज पूरी जानकारी बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको डिजिटल गुजरात की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो,
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा एंटर करके लॉग इन कर लेना होगा.
- लॉग इन करने के बाद टॉप मेनू में ‘Download Issued Documents‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आपके सामने आवेदन किये गये एप्लीकेशन का विवरण दिखाई देगा. अधिकारी द्वारा डॉक्यूमेंट इशू हो जाने पर डाउनलोड करने का आप्शन दिखाई देने लगेगा.
- इस प्रकार आप डिजिटली किसी भी डॉक्यूमेंट या प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हो.
Process to Verify Certificate Online
आज के समय में नकली सर्टिफिकेट का पता लगाना बहुत आसान हो गया है. यदि कोई आपको नकली सर्टिफिकेट दे देता है तो आप उसके बारे में आसानी से पता कर सकते हो. इसके लिए आपको डिजिटल गुजरात पोर्टल में जाकर सर्टिफिकेट को वेरीफाई कर लेना होगा. निचे हम आपको सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन प्रोसेस के बारे में विस्तार में बताने वाले हैं.
- इसके लिए आपको सबसे पहले डिजिटल गुजरात की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा एंटर करके लॉग इन कर लेना होगा.
- लॉग इन हो जाने के बाद आपको टॉप मेनू में ‘Certificate Verification‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको सर्टिफिकेट आईडी एंटर करके ‘Show‘ बटन पर क्लिक करना होगा.

- फिर आपके स्क्रीन पर निचे में सर्टिफिकेट का सभी विवरण दिखाई देने लगेगा. यदि सर्टिफिकेट नकली होगा तो उसका विवरण दिखाई नही देगा.
- इस प्रकार आप किसी भी सर्टिफिकेट को ऑनलाइन वेरीफाई कर सकते हो.