MSK Prasad said Rahul Dravid can be India’s new coach, MS Dhoni may serve as mentor |पूर्व सेलेक्टर का बड़ा दावा, Anil Kumble नहीं ये दिग्गज बनेगा नया कोच, मिलेगा MS Dhoni का साथ


नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में यूएई और ओमान में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. वहीं बीसीसीआई के एक फैसले ने सभी को चौंका दिया. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है. वहीं रवि शास्त्री भी वर्ल्ड कप के बाद कोच का पद छोड़ देंगे. 

टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच 

बीसीसीआई के पूर्व मुख्य सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने सुझाव दिया है कि रवि शास्त्री के मुख्य कोच की अवधि खत्म होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ मुख्य कोच की भूमिका के प्रबल दावेदार हैं. शास्त्री भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका 2017 से निभा रहे हैं और हो सकता है कि वह आईसीसी टी20 विश्व कप कप के बाद कोच के भूमिका में नहीं दिखे क्योंकि उनकी कोच की अवधि खत्म हो रही है.

धोनी के साथ द्रविड़ करें काम

प्रसाद ने एक न्यूज चैनल पर कहा कि मेरे दिल में यह भावना थी. मुझे हाल ही में मेरे सहयोगियों ने चुनौती दी थी कि निश्चित रूप से रवि भाई के युग के बाद, एमएस को एक मेंटर की भूमिका में और राहुल द्रविड़ को एक कोच के रूप में देखेंगे. उन्होंने कहा, ‘जब मैं आईपीएल के दौरान कमेंट्री कर रहा था, तब मैंने अपने साथी कमेंटेटरों के साथ ये चर्चा की थी. मुझे लग रहा है कि जिस तरह राहुल को खेल के बारे में काभी अनुभव है रवि भाई के बाद वह भारतीय टीम के लिए काफी मुल्यवान होने वाले हैं.

टीम इंडिया के लिए होगा वरदान

प्रसाद ने कहा, ‘एक कोच के रूप में राहुल, मेंटर के रूप में एमएस भारतीय क्रिकेट के लिए भारतीय टीम के लिए एक वरदान साबित होंगे. दोनों ही शांत और मेहनती हैं. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जो भी खिलाड़ी फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ज्यादा तर राहुल द्वारा तैयार किए गए हैं. कुछ बहुत ही शानदार और अद्भुत होने जा रहा है. अगर राहुल कोच और धोनी मेंटर नहीं बनेंगे तो मुझे बहुत निराशा होगी.’

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *