Mission Mars Scientists Reveal Best Time to Fly to mars | जब सूरज होगा सबसे गर्म तब मंगल ग्रह पर क्यों जाना चाहते हैं वैज्ञानिक? ये है वजह


नई दिल्ली: वैज्ञानिकों ने बताया है कि मंगल (Mars) पर जाने का सबसे सही समय क्या होगा? UCLA Research Scientists की टीम ने Optimal Time को कैलकुलेट कर बताया है कि मंगल पर Solar Maximum के दौरान जा सकते हैं और तब रेडिएशन का खतरा नहीं होगा.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये वो समय होता है जब सूरज (Sun) सबसे गर्म होता है. अगर इस समय एस्ट्रोनॉमर्स मंगल ग्रह पर जाते हैं तो सोलर मैक्सिमम उन्हें घातक Cosmic Rays से बचाएगा.

घातक रेडिएशन का खतरा

वैज्ञानिकों का मंगल पर ह्यूमन मिशन का सपना घातक रेडिएशन की वजह से पूरा नहीं हो पा रहा है. इस ग्रह पर लॉन्ग टर्म स्पेस फ्लाइट्स के जाने से एस्ट्रोनॉमर्स को घातक रेडिएशन का सामना करना पड़ सकता है, जिससे ब्रेन डैमेज, पेट से जुड़ी समस्याएं और कैंसर का खतरा हो सकता है, लेकिन अब इस पर एक स्टडी की गई है, जिसमें ये बताया गया है कि एक निश्चित समय पर मंगल ग्रह पर जाने से ये ट्रिप सुरक्षित होगी.

सोलर मैक्सिमम सबसे सही समय

Space Weather magazine में अगस्त में छपे एक पेपर के मुताबिक, इस स्टडी में सामने आया है कि जहां स्पेस रेडिएशन की वजह से मंगल पर जाने वाले Manned Mission में कई गंभीर परिणाम और दूसरी तकनीकी दिक्कतें सामने आ सकती हैं, ऐसा नहीं है कि ऐसा मिशन बिल्कुल असंभव है.  मंगल पर अभी भी जाया जा सकता है. स्टडी में सोलर मैक्सिमम को इसके लिए सही समय बताया गया है. 

NASA के टेलीस्कोप ने दिखाई वो जगह जहां पैदा होते हैं सितारे, हैरान कर देगी तस्वीर

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने अपने कैलकुलेशन से बताया है कि मंगल ग्रह पर जाने वाले स्पेसक्राफ्ट को सूरज से निकलने वाले एन​र्जेटिक पार्टिकल्स की शील्ड मिलेगी क्योंकि, इस वक्त बढ़ी हुई सोलर एक्टिविटी की वजह से अलग-अलग गैलेक्सी से निकलने वाले खतरनाक एनर्जेटिक कण रास्ते से हट जाएंगे.

मंगल पर ह्यूमन मिशन

UCLA की रिसर्च जियोफिजिसिस्ट Yuri Shprits और इस पेपर की को-ऑथर ने कहा कि इस तरह की ट्रिप संभव है. मंगल ग्रह पर एक औसत फ्लाइट को जाने में 9 महीने का समय लगता है, इसलिए लॉन्च की टाइमिग और उपलब्ध ईंधन के हिसाब से देखा जाए तो ये संभव है कि एक ह्यूमन मिशन इस ग्रह पर पहुंच सके और दो साल से भी कम वक्त में वापस धरती पर आ सके. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *