नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) के तीसरे दिन लीड्स (Leeds) हेडिंग्ले (Headingley) मैदान में हैरान करन वाली घटना सामने आई. जिसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) की किरकिरी हो गई.
हेडिंग्ले स्टेडियम के ऊपर उड़ा प्लेन
लीड्स टेस्ट (Leeds Test) के दौरान शुक्रवार को हेडिंग्ले स्टेडियम (Headingley Stadium) के ऊपर से एक मिली प्लेन (Mini Plane) गुजरा जिसके जरिए खास मैसेज दिया गया. इसमें लिखा था, ‘ईसीबी (ECB) को बर्खास्त करो और टेस्ट क्रिकेट को बचाओ.’ ये घटना तब हुई जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बैटिंग कर रही थी और 25वां ओवर जारी था.

यह भी पढ़ें- पुजारा ने बढ़ा दी इस भारतीय बल्लेबाज की टेंशन, पूरी इंग्लैंड सीरीज से कटा पत्ता!
ECB खत्म कर रही है टेस्ट क्रिकेट!
ईसीबी (ECB) ने वर्ल्ड कप 2015 (World Cup 2015) के बाद से ही लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट पर फोकस करना शुरू कर दिया था, जिसका फायदा उन्हें वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) जीतकर मिला. अब इस साल इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ (The Hundred) टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) समेत कई दिग्गजों का मानना है कि इससे इंग्लिश सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जाएगा और इसकी जिम्मेदार ईसीबी होगी.
The ECB decided in 2015 to prioritise white ball cricket. They won the WC & now have a franchise tournament.
Now is the time to franchise red ball cricket. Strengthen all the teams. Good players survive, others don’t.
Test cricket will die if they don’t!
— Kevin Pietersen (@KP24) July 31, 2021
By franchising red ball county cricket, I mean combining 3/4 counties together, like The .
Play 8-10 four day games a summer.
The best players survive. There’s way too many average players calling themselves 1st class cricketers!
That’s how you create red ball depth!
— Kevin Pietersen (@KP24) July 31, 2021
पहले भी प्लेन से दिया गया मैसेज
इंग्लैंड में इंटरनेशनल मैच के दौरान मिनी प्लेन के जरिए मैसेज देने की घटना कोई नई नहीं हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के दौरान भी ऐसा हुआ था. जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला जारी था, तभी एजबेस्टन स्टेडिम के उपर एक प्लेन उड़ा जिसके जरिए मैसेज दिया गया, ‘दुनिया को बलूचिस्तान के लिए जरूर आवाज उठानी चाहिए.’
A plane with ‘World Must Speak Up For Balochistan’ banner flies over Edgbaston stadium where England vs Australia semi final is underway pic.twitter.com/hDXwVvTAVR
— ANI (@ANI) July 11, 2019