नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सीजन पहले से ज्यादा धमाकेदार होने जा रहा है क्योंकि अगले साल इस लीग में 2 नई टीमों की एंट्री हो जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और अब कमाई में इजाफा करने का इरादा है.
नई टीमों की बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये
आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने दोनों नई टीमों के लिए 2000 करोड़ की बेस प्राइस रखी है. बोर्ड को उम्मीद है कि बिडिंग वॉर (Bidding War) के खत्म होने के तक ये कीमत 5000 करोड़ तक पहुंच जाएगी.
यह भी पढें- एक चोट ने बदल दी इस क्रिकेटर की जिंदगी, अब दोबारा नहीं मिलेगी IPL टीम की कप्तानी!
नीलामी में शामिल होने के नियम
हालांकि पहले नई टीमों के लिए बेस प्राइस 1700 करोड़ रुपये रखी गई थी, लेकिन इस बढ़ा दिया गया और 2000 करोड़ रुपये पर बात पक्की की गई. नीलामी में शामिल होने वाली पार्टी को दस्तावेज (Bid Document) खरीदने होंगे जिसकी कीमत 75 करोड़ रुपये है.
इतना सालाना टर्नओवर जरूरी
जिस कंपनी का सालाना टर्नओवर 3000 करोड़ रुपये का होगा उसी को उसी को नीलामी के दस्तावेज (Bid Document) खरीदने की इजाजत होगी वो वही कंपनी नई आईपीएल टीम खरीदने के योग्य होगी.

IPL 2022 में होंगे ज्यादा मुकाबले
नई टीम के आने से मैचों की तादाद में इजाफा होना लाजमी है. आईपीएल में फाइनेंस देखने वाले सूत्र ने पीटीआई को बताया ‘अगले सीजन में आईपीएल में 74 मैच होंगे और यह सभी के लिए फायदे वाली स्थिति होगी.’
3 कंपनी ही एकसाथ लगा सकेंगी बोली
आईपीएल के सूत्र ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 3 से ज्यादा कंपनियों को ग्रुप बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, लेकिन अगर 3 कंपनियां साथ में आकर एक टीम के लिए बोली लगाना चाहती हैं तो ऐसा करने के लिए उनका स्वागत है.’
VIDEO-