IPL 2021: Washington Sundar of Virat Kohli RCB ruled out of second phase in UAE with finger injury | Virat Kohli की RCB टीम को तगड़ा झटका, ये धाकड़ ऑलराउंडर IPL 2021 से बाहर


नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में टीम इंडिया (Team India) के टैलेंटेड ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) नजर नहीं आएंगे. चोट की वजह से वो यूएई (UAE) में होने वाले बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं.

RCB को तगड़ा झटका

वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आईपीएल (IPL) में विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) टीम का हिस्सा हैं. अपने पहले खिताब की उम्मीद करने वाली इस फ्रेंचाइजी के लिए ये तगड़ा झटका है, क्योंकि सुंदर बेहतरीन फॉर्म में थे.
 

सुंदर की अंगुली में चोट

वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को इंग्लैंड टूर के दौरान काउंटी गेम खेलने के दौरान अंगुली में चोट लग गई थी, जिसके वजह से वो भारत लौट गए थे. उनकी चोट अब तक ठीक नहीं हो पाई, जिसकी वजह से एनसीए (NCA) ने उनकी फिटनेस को पास नहीं किया.
 

यह भी पढ़ें- रिटारमेंट का ऐलान करते ही ट्रोल हुए स्टुअर्ट बिन्नी, वाइफ मयंती लैंगर पर फैंस ने किया कमेंट

टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे सुंदर?

वॉशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं और साथ ही वो बल्लेबाजी करने में भी महिर हैं. आईपीएल के ठीक बाद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाना है. अब ये देखना होगा कि क्या उन्हें बिना आईपीएल खेले इस ग्लोबल टूर्नामेंट में मौका मिलेगा या नहीं.
 

सुंदर का इंटरनेशनल करियर

वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) टीम इंडिया की तरफ से 4 टेस्ट, 1 वनडे और 30 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. पिछले ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) के दौरान उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से हर भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *