नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज का तीसरा मुकाबला अब से चंद लम्हों के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच शुरू होगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में केएल राहुल (KL Rahul) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के सूरमा टकराएंगे.
लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
टॉस के बॉस
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीता और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बल्लेबाजी के लिए बुलाया. राहुल ने कहा कि उन्हें खुद चेज करना पसंद है लेकिन वो पहले गेंदबाजी चुनना चाहेंगे.
प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे?
केएल राहुल (KL Rahul) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अब तक 8 में से महज 3 मुकाबले जीते हैं और वो 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 7 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं, और वो टेबल में छठे नंबर पर है.
A look at the Points Table after Match 31 of #VIVOIPL pic.twitter.com/GiEPrkf0x9
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2021
हेड टू हेड
हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 मैचेज हुए हैं जिसमें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अब तक 12 बार जीत दर्ज की है, वहीं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 10 मौकों पर फतह नसीब हुई है. अब देखना होगा कि आज कौन सी टीम बाजी मारेगी.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइजेज हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, आदिल रशीद, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन, रियान पराग, शिवम दुबे, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, चेतन सकारिया, जयदेव उनाडकट, तबरेज शम्सी
टॉस का वक्त: भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे.
मैच शुरू होने का वक्त: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे.
मैदान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, यूएई.