नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL का 53वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. सीएसके ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 134 रन बनाए.
CSK vs PBKS Live: मैच का स्कोर और लाइव कमेंट्री देखने के लिए यहां क्लिक करें.
सीएसके ने बनाए 134 रनॉ
पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 6 विकेट खोकर 134 रन बनाए हैं. सीएसके की ओर से उनके ओपनर फाफ डू प्लेसिस ने सबसे अधिक 76 रन बनाए. इसी के साथ एक बार फिर फाफ के पास ऑरेंज कैप पहुंच गई है. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और क्रिस जोर्डन ने 2-2 विकेट झटके.
दोनों टीमों के लिए अहम है मुकाबला
पंजाब के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी संभावना को देखते हुए काफी अहम है. हालांकि, मैच जीतने पर भी उसे नॉकआउट में स्थान बनाने के लिए दूसरी टीम पर निर्भर रहना होगा जबकि सीएसके के लिए दो हार के बाद यह मैच जीत की पटरी पर लौटने के लिहाज से अहम होगा.
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.
दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी:
सीएसके: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एन. जगदीसन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, आर. साई किशोर, मिशेल सेंटनर, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, जोश हेजलवुड, केएम आसिफ, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के. भगत वर्मा, सी हरि निशांत
पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दर्शन नालकांडे, क्रिस जॉर्डन , डेविड मालन, आदिल राशिद, शाहरुख खान, नाथन एलिस, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार