नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होने जा रहा है. लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की प्लेयर्स फिलहाल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. ‘येलो आर्मी’ (Yellow Army) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी अपने खिलाड़ियों का साथ निभा रहे हैं.
‘धोनी एंड आर्मी’ की मस्ती
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कर्ण शर्मा (Karn Sharma) और बाकी क्रिकेटर्स दुबई (Dubai) में बीच वॉलीबॉल (Beach Volleyball) खेल रहे हैं.
Rutu’s shirt appreciation tweet.! (1) pic.twitter.com/CFyn0o0vvN
— Chennai Super Kings – Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) August 25, 2021
मुंबई के खिलाफ पहला मैच
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) उन टीमों की लिस्ट में शामिल है जो सबसे पहले यूएई (UAE) पहुंची है. ‘येलो आर्मी’ (Yellow Army) का पहला मुकाबला 19 सितंबर को यूएई (UAE) में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai India) के खिलाफ यूएई (UAE) में होगा.
Andha arabic kadal P-orom
The dates are here, bring on the Whistles!#IPL2021 #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/JTp0NvXNbD— Chennai Super Kings – Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) July 25, 2021
टॉप 2 में चेन्नई सुपरकिंग्स
फिलहाल आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्वाइंट टेबल चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) दूसरे नंबर पर है. ‘येलो आर्मी’ (Yellow Army) ने 7 में 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल किए हैं. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 12 प्वाइंट्स के साथ अभी भी टॉप पर बनी हुई है.