IPL 2021: CSK want their players from reach Dubai by 10 August from Manchester after 5th Test cancelled, Kasi Viswanathan | IPL 2021: CSK टीम Manchester में मौजूद अपने प्लेयर्स के लिए उठाएगी बड़ा कदम, CEO ने किया खुलासा


नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) में खेले जाने वाला 5वां टेस्ट कैंसिल कर दिया गया. जिसके बाद आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स हरकत में आ गई है.

CSK ने बनाया ऐसा प्लान

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) उन खिलाड़ियों को मैनचेस्टर (Manchester) से दुबई (Dubai) लाना चाहती है जो इंग्लैंड टूर (England Tour) पर टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हैं. इस खिलाड़ियों को 11 सितंबर तक यूएई (UAE) पहुंचाने का प्लान है.

यह भी पढ़ें-  बुमराह जैसा ‘यॉर्कर किंग’ नहीं खेल पाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2021, इन 3 प्लेयर्स ने काटा पत्ता

ये 3 प्लेयर्स जल्द पहुंचेंगे दुबई?

सीएसके (CSK) के सीईओ (CEO) काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) ने न्यूज एजेंसी एनआई को कंफर्म किया है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को शनिवार तक दुबई पहुंचाया जा सकता है.


रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर  और चेतेश्वर पुजारा (फोटो-CSK) 

 

 

मोईन अली पर नहीं की बात

काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) ने कहा, ‘चूंकि अब टेस्ट मैच कैंसिल हो गया है, ऐसे में हम कल तक चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ियों को दुबई बुला लेंगे.’ हालांकि उन्होंने इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) का नाम नहीं लिया जो ‘येलो आर्मी’ का हिस्सा हैं और अभी मैनचेस्टर में मौजूद है.
 

19 सितंबर को CSK का पहला मैच

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच 19 सितंबर को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज का ओपनिंग मुकाबला दुबई (Dubai) में खेला जाएगा. ‘येलो आर्मी (Yellow Army) प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है.
 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *