India vs England: Dilip Vengsarkar suggest to add R Ashwin and Suryakumar Yadav in Oval test |IND vs ENG: ‘आप कैसे उन्हें बाहर रख सकते हैं’, इस खिलाड़ी को टीम में जगह ना देने पर भड़के पूर्व कप्तान


नई दिल्ली: लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड से पारी और 76 रनों से हार झेलनी पड़ी. अब ओवल में होने वाले टेस्ट मैच में टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली को चौथे टेस्ट से पहले कुछ सलाह दे रहे हैं. 

सूर्यकुमार और अश्विन को दो जगह- वेंगसरकर 

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर का कहना है कि बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चौथे टेस्ट में खेलाना चाहिए. इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को पारी और 76 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की.

‘सूर्यकुमार देंगे मजबूती’

वेंगसरकर ने आईएएनएस से कहा, “मेरा मानना है कि हमें सूर्यकुमार को शामिल कर अपनी बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत करनी चाहिए। नंबर-6 पॉजिशन पर हमें मजबूत बल्लेबाज चाहिए. वह अच्छी फॉर्म में है और भारत की मदद कर सकते हैं. बहुत देर होने से पहले उन्हें प्लेयिंग 11 में शामिल कर लेना चाहिए.’

अश्विन को कैसे बाहर रख सकते हैं?

वेंगसरकर ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अश्विन को टीम में लेना चाहिए. आप कैसे अश्विन को प्लेयिंग 11 से बाहर रख सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह अभी हमारे सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. यह कुछ चीजें हैं जिस पर टीम को चौथे टेस्ट से पहले बैठकर चर्चा करनी चाहिए.’ यह पूछे जाने पर कि किस खिलाड़ी को बाहर रखना चाहिए, इस पर पूर्व कप्तान ने कहा, ‘यह टीम मैनजमेंट पर है कि उन्हें क्या लगता है किसे नहीं खेलना चाहिए. लेकिन मैं यही सलाह दूंगा कि सूर्यकुमार और अश्विन को टीम में शामिल करना चाहिए.’

इंग्लिश गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी

वेंगसरकर ने इंग्लिश गेंदबाजों की सराहना की जिन्होंने दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजों को लड़खड़ा दिया. वेंगसरकर ने कहा, ‘हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि इन्होंने शानदार गेंदबाजी की. पहले और दूसरी पारी दोनों में इन्होंने हमारे बल्लेबाजों को पछाड़ा.’

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *