IND vs ENG: Why Team India lost Headingley Test against England, Geoffrey Boycott Explains, New Ball| Headingley Test: इंग्लैंड के इस दिग्गज ने बताई Team India की करारी हार की सबसे बड़ी वजह


लंदन: हेंडलिंग्ले टेस्ट (Headingley Test) में टीम इंडिया (Team India) को पारी और 76 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. इसको लेकर इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बायकाट (Geoffrey Boycott) ने कहा है कि इंग्लिश टीम ने तीसरा टेस्ट मैच जीता क्योंकि उसने भारत के मुकाबले नई गेंद से बेहतर खेला.

‘टेस्ट में नई गेंद से खेलना अहम’

ज्योफ्री बायकाट (Geoffrey Boycott) ने ‘द टेलिग्राफ’ के लिए लिखे कॉलम में लिखा, ‘इंग्लैंड (England) ने हेडिंग्ले टेस्ट (Headingley Test)  इसलिए जीता, क्योंकि उसने भारत से बेहतर नई गेंद को खेला. नई गेंद से पार पाना टेस्ट क्रिकेट में अहम है और मैच जीतने के लिए काफी असरदार है.’

यह भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी हुए तालिबान के दीवाने, खूब की तरीफ; फैंस ने जमकर लगा दी क्लास

‘विराट को नहीं मिला टॉस जीतने का फायदा’

ज्योफ्री बायकाट (Geoffrey Boycott) ने कहा, ‘इंग्लैंड के टॉप 3 बल्लेबाजों ने 199 रन बनाए. यह बेहतरीन है. भारत को देखें, विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैंच गंवाया. लंच तक उनके चार बल्लेबाज आउट हुए, क्योंकि वे नई गेंद के सामने नाकाम रहे.’
 

इंग्लैंड जीत सकती है ओवल टेस्ट

बायकाट ने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नाकाम रहे और उनके 8 विकेट महज 63 रन पर ही गिर गए.’ बॉयकॉट का मानना है कि इंग्लैंड अगर बल्लेबाजी में कंसिस्टेंसी बनाए रखती है तो द ओवल में हेडिंग्ले के नतीजे को दोहरा सकती है. बॉयकॉट ने कहा, ‘इंग्लैंड को शुरुआत से निरंतरता बनाए रखनी होगी. ओवल में उनके पास 2-1 करने का मौका रहेगा.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *