IND vs ENG: Virat Kohli should leave balls outside off-stump or he likely to be troubled all series, said Sanjay Manjrekar | ‘Virat Kohli की मुश्किलें नहीं होंगी दूर, इस आदत से करनी होगी तौबा’, भारतीय दिग्गज ने दी अहम सलाह


नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) मानते हैं कि 2014 के इंग्लैंड टूर (England Tour) का खौफ विराट कोहली (Virat Kohli) पर सवार हो गया है.

‘इस आदत को छोड़ना होगा’

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) के मुताबिक अगर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अगर अपने ऑफ साइड की दिक्कतों को दूर नहीं करते हैं, तो उन्हें इंग्लैंड (England) के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
 

यह भी पढ़ें- अश्विन की खुली किस्मत! इस खिलाड़ी की चोट दिला सकती है टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट
 

 

‘2018 टूर से सीखें कोहली’

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) एचटी मीडिया के कॉलम में लिखा, ‘इस वक्त विराट कोहली ऑफ साइड की परेशानियों का सामना कर रहे हैं. 2014 वापस आ रहा है और विराट को डरा रहा है और अगर वो 2018 की तरह बॉल को नहीं छोड़ते हैं, तो उन्हें पूरी सीरीज में परेशानी होगी.’
 

‘फ्रंट फुट’ ने बढ़ाई मुश्किलें

मांजरेकर ने कहा, ‘या फिर उन्हें किसी भी हालत में फ्रंट फुट खेलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, ताकि वो अपनी जिंदगी आसान बनाएं और गेंदबाजों की मुश्किल. उनका फ्रंट फुट के साथ खेलना परेशान पैदा कर रहा है, जिससे औसत गेंदबाज भी गुड लेंथ बॉल फेंककर एक महान बल्लेबाज को रन के लिए तरसा रहे हैं.’

 

कोहली दोहराएंगे पुरानी गलती?

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से मौजूदा टेस्ट सीरीज में बड़ी पारी की उम्मीद है, लेकिन साल 2019 के बाद से ही वो इंटरनेशल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. अब देखना है कि क्या वो ओवल टेस्ट में पुरानी गलती करते हैं या नहीं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *