नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के लिए ओवल टेस्ट का चौथा दिन बेहद अहम है, आज अगर भारतीय बल्लेबाज अच्छी बैटिंग कर पाए तो मेजबनों के लिए मुश्किल पैदा हो जाएगी. भारत को अपनी पुरानी गलती को दोहराने से बचना होगा.
लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
लंच तक भारत-108/1
टीम इंडिया ने लंच तक 1 विकेट खोकर 108 रन बना लिए है. तीसरे दिन का पहला सेशन भारतीय टीम की ओर जाता हुआ दिखाई दिया. इस सेशन में हुए कुल 26 ओवर जिसमे 65 रन बने और 1 विकेट भी गिरे. फिलहाल क्रीज पर रोहित शर्मा (47) के साथ चेतेश्वर पुजारा (14) ने समझदारी के साथ खेलकर रन गति को आगे की ओर बढ़ाए रखा है.
भारत को पहला झटका
इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत को पहला झटका दिया. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) फिफ्टी बनाने से चूक गए. वो 101 गेंदों में 46 रन बना सके, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 सिक्स लगाया.
YESSS @jimmy9 gets the first wicket!
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS
#ENGvIND pic.twitter.com/oty3Zlu2CG
— England Cricket (@englandcricket) September 4, 2021
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 290 रन
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में अपने 10 विकेट खोकर 290 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा ऑली पोप ने 81 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. हलांकि वो शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने भारत की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब चौथे दिन भारतीय टीम एक बार फिर इंग्लैंड पर दवाब बनाने की कोशिश करेगी.
इंग्लैंड को पहली पारी में 99 रन की बढ़त
इंग्लैंड (England) की पहली पारी 290 रन पर सिमट गई, इसके बावजूद मेजबानों ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 99 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली. भारत के पास लीड लेने का मौका था जो उसने गंवा दिया. भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड पर लगाम लगाने में नाकाम रहे. उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए, उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 2-2 विकेट मिले, वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जोए रुट (कप्तान), ओली पोप, मोइन अली (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स.