IND vs ENG 3rd test: Virat Kohli told the reason behind India’s defeat againt ENG in third test |IND vs ENG: शर्मनाक हार के बाद Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी, बताया किस वजह से गंवाया मैच


नई दिल्ली: हेडिंग्ले के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को अंग्रेजों ने पारी और 76 रनों से करारी मात दी. भारतीय बल्लेबाजों का खराब खेल इस मैच में हार का एक बहुत बड़ा काराण रहा. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस हार के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है. 

कोहली ने कही ये बात 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को यहां तीसरे टेस्ट में पारी की हार के बाद कहा कि ‘स्कोरबोर्ड’ का काफी दबाव रहा जिसमें इंग्लैंड ने विशाल बढ़त बनायी और साथ ही उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम चौथे दिन लंच से पहले ही आठ विकेट गंवाकर दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गई, जिससे उसे पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम पहली पारी में महज 78 रन ही बना सकी थी. इंग्लैंड ने फिर अपनी पहली पारी में 432 रन का स्कोर बनाकर 354 रन बड़ी बढ़त हासिल की. इंग्लैंड ने इसी तरह पांच मैचों की सीरीज को अब 1-1 से बराबर कर लिया है.

कोहली ने बताई हार की वजह

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘जब आप 80 रन (पहली पारी में) के अंदर आउट हो जाते हो तो यह स्कोरबोर्ड का दबाव होता है और इसके बाद प्रतिद्वंद्वी टीम इतना बड़ा स्कोर बना दे.’ भारतीय टीम ने तीसरे दिन दो विकेट पर 215 रन बनाए थे जिससे वह ठीक स्थिति में थी. कोहली ने कहा, ‘लेकिन हमने कल मैच में बने रहने के लिए अच्छा खेल दिखाया था, हम जितना प्रयास कर सकते थे, हमने किया और खुद को मौका भी दिया.’

शानदार थी इंग्लैंड की गेंदबाजी- कोहली

इंग्लैंड के गेंदबाजों के बारे में उन्होंने कहा, ‘लेकिन आज इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी दबाव बना दिया और अंत में वह नतीजा हासिल किया जो वे चाहते थे.’ कोहली ने कहा, ‘पहली पारी का स्कोर काफी खराब रहा, यह इसी देश में हो सकता है, पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह जाए.’ चौथे दिन के खेल पर उन्होंने कहा, ‘हमने सोचा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. लेकिन अनुशासित गेंदबाजी ने गलतियां करने पर मजबूर कर दिया और दबाव बहुत ज्यादा था. जब आप रन नहीं बना रहे हो तो दबाव से उबरना बहुत मुश्किल है. इससे ही बल्लेबाजी चरमरा गई.’

टॉस पर दिया ये बयान

भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. टॉस के फैसले पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा, ‘नहीं पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी दिख रही थी, जब इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करना शुरू किया तो हमारी गेंदबाजी इतनी अच्छी नहीं थी. दोनों टीमें इस मैच में कैसा खेली, नतीजा उसी हिसाब से है.’ भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार जीत से बढ़त बनाई थी. लेकिन अब सीरीज बराबर हो गई है तो भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, ‘हमने उनके वापसी करने की उम्मीद की थी.’

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *