edistrict cg, edistrict.cgstate.gov.in caste certificate, www edistrict cg state gov in, edistrict citizen service cg, cg edistrict login, cg edistrict status: आदि के बारे में इस पोस्ट में पूरी जानकारी विस्तार से जानने वाले हैं. अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी हो सकता है. इस पोस्ट में हम आपको eDistrict Chattisgarh के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं. ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आप विभिन्न प्रमाण पत्र जैसे जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आदि के लिए आवेदन कर सकते हो. इस पोस्ट में आगे इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी है. आपसे निवेदन है की निचे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको ई डिस्ट्रिक्ट छत्तीसगढ़ से सम्बन्धित पूरी जानकारी मिल सके.
पहले लोगों को किसी भी सरकारी सेवा या योजना के लिए आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे. यदि किसी को जाति, निवासी, आय, या अन्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होता था तो इसके लिए उन्हें काफी समय तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता था. इससे लोगों की समय, उर्जा और धन की बर्बादी होती थी. आज के समय में हर किसी के पास समय की कमी है, ऐसे में कोई भी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर नही काटना चाहता है. इसी समस्या की निवारण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने CG eDistrict पोर्टल को लांच किया है. इस पोर्टल से राज्य के नागरिकों को बहुत फायदा मिलने वाला है. पोस्ट में आगे हम इस पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करने वाले हैं.
eDistrict CG 2023
eDistrict CG पोर्टल को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लांच किया गया है, जिसके तहत राज्य के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाएगी. इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से सरकार अपनी सेवाओं को लोगों के घर तक आसानी से पहुंचा पायेगी. लोग किसी भी प्रमाण पत्र के घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते हैं. जाति, निवासी, आय, आदि प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए लोगों को अब सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही होगी. इसके अलावा विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही पोर्टल पर आवेदन की स्तिथि भी आसानी से चेक कर सकते हैं. इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से किसी भी प्रमाण पत्र का सत्यापन भी आसानी से कर सकते हैं. पोर्टल पर प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं की जानकारी निचे दी गयी है.
edistrict.cgstate.gov.in Caste Certificate
पोर्टल का नाम | eDistrict CG |
शुरू किया गया | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा |
उद्देश्य | नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
लाभ | घर बैठे विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं |
सेवाएं | प्रमाण पत्र सेवाएं, राजस्व सेवाएं, आदि. |
ऑफिसियल वेबसाइट | edistrict.cgstate.gov.in |
CG eDistrict Login का उद्देश्य:
जैसा की आप सभी को पता होगा की किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए आम नागरिकों को सरकारी कार्यालय के काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं. इस प्रक्रिया में उसके समय और उर्जा के साथ साथ पैसे भी खर्च होते हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने eDistrict CG पोर्टल को लांच किया है. इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को सभी महत्वपूर्ण सरकारी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्रदान किया जायेगा. इससे लोगों की समय, उर्जा और धन की काफी बचत होगी. इसके अलावा यह पोर्टल पूरी तरह से पारदर्शी होगी, जिससे भ्रष्टाचार ख़त्म होगी. इस पोर्टल का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है की इससे लोगों को बहुत कम समय में सेवा प्रदान की जाएगी. यह पोर्टल पूरी तरह से स्वचालित है और कर्मचारियों को भी अब ज्यादा परेशानी नही होगी. लोग कहीं से भी किसी समय पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
Chhattisgarh edistrict के लाभ:
- इस पोर्टल के लाभ छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों को मिलेगा.
- इस पोर्टल के माध्यम से सरकार विभिन्न सेवाओं को सीधें लोगों के घर तक पहुंचा पायेगी.
- जाति, निवासी, आय, और अन्य प्रमाण पत्र की आवेदन के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर नही लगाने होंगे.
- लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
- जिन लोगों के पास प्रयाप्त समय नही है वे अपने ऑफिस से भी किसी समय ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- पोर्टल पर किसी भी राजस्व सम्बन्धित सेवा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- किसी भी लाइसेंस के लिए इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- यह पोर्टल पूरी तरह से पारदर्शी होगा, इसमें आपको एक रुपया भी अधिक शुल्क नही लगेगा.
edistrict.cgstate.gov.in Services
Application for Renewal license under Chhattisgarh Motor and High Speed Diesel Oil (License and Control) Order, 1980 | भूमि उपयोग की जानकारी |
Agriculture-Fertilizer License | महिला और बाल विकासक |
Ayush – Permanent Registration Form | मूल निवासी प्रमाण पत्र |
Forest -Registration of Wood | मृत्यु पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र |
Horticulture – New Seed License | मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार |
Sericulture – aid under Mulberry plantation | राजस्व सेवाएँ (5 लाख से 25 लाख तक) |
अतिरिक्त योग्यता पंजीकरण के लिए आवेदन | राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित RBC 6(4) – राहत सहायता (प्राकृतिक आपदा) |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र | राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित किसान किताब हेतु) |
अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र | राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित नामान्तरण हेतु ) |
अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदन | राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित सीमांकन हेतु) |
अस्थायी फटाका लाइसेंस | राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा अनापत्ति प्रमाण हेतु) |
आय प्रमाण पत्र | राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा नवीनीकरण हेतु ) |
इंदिरा गाँधी वृद्धावस्था पेंशन योजना | राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा नामांतरण हेतु ) |
इंदिरा गांधी निःशक्तता पेंशन योजना | राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा सीमांकन हेतु ) |
ई-कोर्ट – केस पंजीकरण | राजस्व सेवाएँ (शोध्य क्षमता 5 लाख से कम) |
कीटनाशक लाइसेंस | राज्य स्तरीय हस्तशिल्प पुरुस्कार प्रतिस्पर्था में सम्मिलित होने बाबत आवेदन पत्र |
खाद्यान्न पंजीकरण (स्माल कॉटेज हेतु पंजीकरण) | राशन कार्ड जारी कराने हेतु आवेदन |
चॉइस विवाह प्रमाण पत्र सुधार | रोजगार पंजीयन हेतु |
चॉइस जन्म सुधार | लॉकडाउन से छुट का आवेदन पत्र (वैवाहिक कार्यक्रम हेतु ) |
चॉइस मृत्यु सुधार | वन उत्पाद के लिए खुदरा बिक्री की मंजूरी के लिए आवेदन |
छत्तीसगढ़ अनुसूचित वस्तु व्यापारी अनुज्ञापन तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन आदेश,2009 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन | वन विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र |
छत्तीसगढ़ अनुसूचित वस्तु व्यापारी अनुज्ञापन तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन आदेश,2009 के आधीन नवनीकरण अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन | वाहन चलाने हेतु स्थाई अनुज्ञप्ति |
छत्तीसगढ़ केरोसिन व्यापारी अनुज्ञापन आदेश 1979 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन | विधवा पेंशन योजना |
छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑइल ( अनुज्ञापन तथा नियंत्रण ) आदेश 1980 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन. | विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र |
जन शिकायत कलेक्टरेट | विवाह प्रमाण पत्र सुधार |
जन शिकायत नगर निगम/पालिका/पंचायत | विस्फोटक सामाग्री विक्रय ,परिवहन एवं निर्माण हेतु एन ओ सी |
जन्म पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र | व्यापार हेतु अनुज्ञप्ति |
जन्म प्रमाण पत्र सुधार | शुल्क वापसी सरकारी हाई स्कूल के लिए |
दुकान एवं स्थापना पंजीयन हेतु | संघ / संस्थानों और खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता |
नए किस्म के बीज लाइसेंस को शामिल करना | संपत्ति नामांतरण नगर पालिका क्षेत्र |
नए राशन कार्ड के लिए आवेदन (Food Department) | सफाई व्यवस्था |
नल कनेक्शन हेतु | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना |
नव प्रशिक्षु ड्राइविंग अनुज्ञप्ति | सिनेमेटोग्राफी एक्ट के तहत सिनेमा लाइसेंस |
नॉन डिजिटाइज्ड नकल (भूमि दस्तावेज़ आदि ) हेतु | सुखद सहारा योजना के लिए आवेदन |
न्यायालय आदेश प्रमाण पत्र (राजस्व न्यायालय) | सूचना का अधिकार जिला कलेक्टरेट |
पेट्रोल पंप स्थापित करने हेतु ऍन ओ सी | सूचना का अधिकार नगर निगम/पालिका/पंचायत |
प्रकरण सूची (राजस्व न्यायालय) | स्थानांतरण प्रमाणपत्र सरकारी स्कूल के लिए |
बीज लाइसेंस का नवीकरण | स्थापित सॉमिल को चलाने के लिए मंजूरी लाइसेंस के लिए आवेदन |
बेरोजगार इंजीनियर | स्थायी फटाका लाइसेंस |
भवन निर्माण अनुज्ञा | स्वयं सहायता समूहों / सहकारी समितियों का पंजीकरण |
भुइयां से नकल (भूमि दस्तावेज़ आदि ) हेतु | होटल व्यापार अनुज्ञप्ति |
eDistrict CG Citizen Registration Process
यदि आप छत्तीसगढ़ इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से किसी सेवा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले सिटीजन के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा. पोर्टल पर सिटीजन के रूप में रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में नही पता है. चलिए निचे हम रजिस्ट्रेशन के बारे में स्टेप वाइज प्रक्रिया जानते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको eDistrict Cg की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट जा सकते हो.
- अब आपके सामने इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको ‘लॉग इन‘ सेक्शन में “नागरिक” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने लॉग इन पेज आ जायेगा. यहाँ आपको निचे ‘Click here for New Registration‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.

- अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा. इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित जानकारी भरना होगा.
- उपयोगकर्ता का नाम
- पूरा नाम
- पासवर्ड
- जिला
- गोपनीय प्रश्न
- गोपनीय प्रश्न का उत्तर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पता

- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे ‘सहेजे‘ बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे आपको वेरीफाई कर लेना होगा.
- ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद आप सिटीजन के रूप में रजिस्टर हो जायेंगे.
- इस प्रकार आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो.
edistrict.cgstate.gov.in Login
यदि आपने सिटीजन के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो अब आप पोर्टल पर किसी भी सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन ककर सकते हो. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल पर सिटीजन के रूप में लॉग इन करना होगा. निचे हम आपको सिटीजन के रूप में लॉग इन करने के लिए स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको ई-डिस्ट्रिक्ट छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हो.
- होमपेज पर, आपको निचे ‘लॉग इन‘ सेक्शन में ‘नागरिक‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने लॉग इन पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड एंटर करना होगा.
- इसके बाद निचे ‘Login‘ बटन पर क्लिक करें.

- इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे. अब आप किसी भी सेवा के लिए आवेदन कर सकते हो.
eDistrict CG Login Password Forgot
यदि आपने पोर्टल पर सिटीजन के रूप में रजिस्ट्रेशन किया हुआ और अपना लॉग इन पासवर्ड भूल गये हो तो आप ऑनलाइन आसानी से लॉग इन पासवर्ड को रिसेट कर सकते हो. पासवर्ड रिसेट करने के लिए निचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करें.
- सर्वप्रथम CG eDistrict की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- होमपेज पर, निचे ‘लॉग इन‘ सेक्शन के अंतर्गत ‘नागरिक‘ आप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने लॉग इन पेज आ जायेगा. यहाँ आपको निचे ‘Forgot Password‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपके सामने पासवर्ड रिसेट करने के लिए दो आप्शन होगा. पहला रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से और द्य्सरा सिक्यूरिटी क्वेश्चन के माध्यम से.
- अपने अनुसार आप्शन सेलेक्ट करके उपयोगकर्ता का नाम और पंजीकृत मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
- इसके बाद निचे ‘सहेजे‘ बटन पर क्लिक करना होगा.

- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, उसे दर्ज करें या फिर सिक्यूरिटी क्वेश्चन का आंसर दर्ज करें.
- इसके बाद आपके सामने नया पासवर्ड सेट करने का आप्शन आ जायेगा. इस प्रकार आप आसानी से लॉग इन पासवर्ड रिसेट कर सकते हो.
इ डिस्ट्रिक्ट छत्तीगढ़ पोर्टल पर किसी भी सेवा के लिए आवेदन की प्रक्रिया
यदि आप इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर किसी भी सेवा जैसे जाति, आवासीय, आय, जन्म, मृत्यु, आदि प्रमाण पत्र के लिए या अन्य सेवाओं के लिए आवेदन करना चाहते हो तो इसके लिए हम आपको निचे में स्टेप वाइज प्रक्रिया बताने वाले हैं. निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से किसी भी सेवा के लिए आवेदन कर सकते हो.
- इसके लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको “सेवाएं” सेक्शन में विभिन्न विभाग की सेवाओं का आप्शन दिखाई देगा.
- यहाँ आपको अपनी सेवा के अनुसार विभाग की आप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे आपको किसी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है तो ‘प्रमाण पत्र सेवाएं‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.

- अगले पेज में आपको सभी सेवाओं की सूची दिखाई देने लगेगी. यहाँ आपको जिन सेवा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके सामने ‘विवरण‘ आप्शन पर क्लिक करें.

- अगले पेज में आपको आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, योग्यता, शुल्क विवरण, आदि विवरण दिखाई देने लगेंगे.
- यदि आप इस सेवा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सभी निर्देशों को पढने के बाद निचे ‘Login‘ बटन पर क्लिक करें.

- इसके बाद अगले पेज में आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड एंटर करके सिटीजन के रूप में लॉग इन कर लेना होगा.
- उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा.
- साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.
- इस प्रकार आप इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर किसी भी सेवा के लिए आवेदन कर सकते हो.
CG eDistrict आवेदन की स्तिथि चेक करने की प्रक्रिया
यदि आपने eDistrict CG पोर्टल पर किसी सेवा के लिए आवेदन किया है और आप आवेदन की स्तिथि चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन की स्तिथि चेक कर सकते हो.
- सर्वप्रथम इ डिस्ट्रिक्ट छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको ‘आवेदन की स्तिथि की जांच करें‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर एंटर करना होगा.
- इसके बाद निचे सर्च आइकॉन पर क्लिक करें.

- अब आपके स्क्रीन पर आवेदन की स्तिथि दिखाई देने लगेगा. इस प्रकार आप आसानी से आवेदन की स्तिथि चेक कर सकते हो.
CG eDistrict लोकसेवा गारंटी अधिनियम डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पार जाएँ.
- इसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा.
- यहाँ आपको निचे “डाउनलोड” सेक्शन के अंतर्गत ‘लोक सेवा गारंटी अधिनियम‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहाँ लोक सेवा अधिनियम भाग के अनुसार सूची दिया हुआ होगा.
- किसी भी लोकसेवा अधिनियम को डाउनलोड करने के लिए उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद पीडीएफ में रूप में अधिनियम डाउनलोड हो जायेगा.

नागरिक अधिकार-पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पार जाएँ.
- इसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा.
- यहाँ आपको निचे “डाउनलोड” सेक्शन के अंतर्गत ‘नागरिक अधिकार-पत्र‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद पीडीएफ के रूप में नागरिक अधिकार पत्र डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
CG eDistrict Mobile App
राज्य में कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के मुकाबले मोबाइल उपयोगकर्ता बहुत अधिक है. मोबाइल आज हर किसी के पास आसानी से उपलब्ध हो जाता है लेकिन कंप्यूटर हर किसी के पास नही होता है. क्योकि मोबाइल की कीमत कंप्यूटर की कीमत के मुकाबले बहुत कम होती है और साथ ही मोबाइल लाइट वेट भी होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए इ डिस्ट्रिक्ट मोबाइल ऐप को बनाया गया है. CG eDistrict App प्लेस्टोर और ऐपस्टोर दोनों में उपलब्ध है. चलिए हम आपको निचे मोबाइल ऐप को इंस्टाल करने के बारे में स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको निचे ‘डाउनलोड‘ सेक्शन के अंतर्गत कर्सर को ‘मोबाइल एप‘ आप्शन में ले जाना होगा.
- इसके बाद यदि आप एंड्राइड यूजर हो तो ‘गूगल प्ले स्टोर‘ या आईफोन यूजर हो तो ‘एप्पल स्टोर‘ लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप प्लेस्टोर या एप्पलस्टोर में रीडायरेक्ट हो जायेंगे. यहाँ से आप ऐप को आसानी से इनस्टॉल कर सकते हो.

e-District Chhattisgarh आवश्यक सॉफ्टवेर डाउनलोड करने की प्रक्रिया
लोग इ-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से कुछ आवश्यक सॉफ्टवेर जैसे की Biometrika (cogent), Biometrika (Suprema), GEMALTO, Firefox, आदि डाउनलोड कर सकते हो. इसकी प्रक्रिया हम आपको निचे बता रहे हैं.
- इसके लिए सर्वप्रथम इ डिस्ट्रिक्ट छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- होमपेज पर, निचे स्क्रॉल डाउन करें और ‘डाउनलोड‘ सेक्शन में जाएँ.
- यहाँ आपको पॉइंटर को ‘आवश्यक सॉफ्टवेर‘ में ले जाना होगा. इसके बाद आपके सामने निम्नलिखित लिंक दिखाई देंगे.
- आप किसी भी लिंक पर क्लिक करके सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते हो.
eDistrict Chhattisgarh – उपयोगपुस्तिका डाउनलोड करने की प्रक्रिया
यदि आप पोर्टल पर किसी सेवा के लिए पहली बार आवेदन करने जा रहे हैं और आपको आवेदन करने के बारे में कोई भी आईडिया नही है तो ऐसे में उपयोगपुस्तिका आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. आप उपयोग्पुस्तिका को पढ़कर किसी भी विभिन्न सेवा के लिए आवेदन कर सकते हो. चलिए हम आपको निचे में यूजर मैन्युअल को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- वेबसाइट के होमपेज पर, निचे ‘डाउनलोड’ सेक्शन में जाना होगा और फिर ‘उपयोग पुस्तिका‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. अब आपके सामने विभिन्न सेवाओं के लिए उपयोग पुस्तिकाओं की सूची आ जाएगी.
- किसी भी उपयोगपुस्तिका को डाउनलोड करने के लिए सामने ‘Download‘ बटन पर क्लिक करें.

हिंदी टूल्स डाउनलोड करने की प्रक्रिया
इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आप GIST या Google Input Tools भी डाउनलोड कर सकते हो. इसके लिए निचे बताये गये कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले CG eDistrict पोर्टल पर विजिट करें.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा.
- यहाँ निचे ‘डाउनलोड‘ सेक्शन के अंतर्गत ‘हिंदी टूल्स‘ पर माउस पॉइंटर को ले जाएँ. इसके बाद आपके सामने दो आप्शन दिखाई देंगे.
- अपने अनुसार किसी भी आप्शन पर क्लिक करके हिंदी टूल्स डाउनलोड कर सकते हो.
eDistrict UP: उत्तर प्रदेश जाति, निवासी, आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन Certificate Status
CG eDistrict Helpline Number
इस पोस्ट में हमने छत्तीसगढ़ इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साँझा करने की कोशिश की है. यदि आपको पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के लिए आवेदन करने में किसी तकनिकी या अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हो. या फिर आप अपनी समस्या ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हो. हम आपको निचे में इसका कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी बता रहे हैं.
फ़ोन नंबर: 0771-4013758
ईमेल आईडी: [email protected]