Bangladesh and Sri Lanka also refused to play against Pakistan after New Zealand |न्यूजीलैंड सीरीज रद्द होने पर PCB ने इन देशों के सामने फैलाए हाथ, पर नहीं बनी बात


नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने न्यूजीलैंड के द्वारा दौरे को रद्द करने बाद अपने देश में संक्षिप्त सीरीज के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश से संपर्क किया लेकिन दोनों देशों के खिलाड़ियों की पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण किसी सीरीज की योजना पर बात नहीं बन सकी. 

पाकिस्तान ने फैलाए हाथ

पीसीबी के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) वसीम खान ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पाकिस्तान में खेलने की इच्छा जताई, लेकिन उनके पास अपनी टीम भेजने के लिए बहुत कम समय था. उन्होंने कहा, ‘हमारे अध्यक्ष ने उनसे बात की और एक छोटे दौरे की संभावना के बारे में पूछा जिस पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. दोनों बोर्ड ने हालांकि बताया कि उनके लिए अपनी पहले से ही सुनिश्चित योजनाओं को बदलना बहुत मुश्किल है और उनके कुछ खिलाड़ी भी देश से बाहर है. उन्होंने मजबूत इच्छा दिखाई लेकिन समय की कमी के कारण उनके लिए एक दौरा करना संभव नहीं था. उनके पास विश्व कप (टी20) से पूर्व की अपनी योजनाएं है.’

न्यूजीलैंड ने रद्द की थी सीरीज

न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी में खेले जाने वाले शुरुआती एकदिवसीय से कुछ घंटे पहले सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए शुक्रवार को अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था. टीम इसके बाद इस्लामाबाद से चार्टर्ड विमान से दुबई पहुंच चुकी है. वसीम खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टी20 कप मैच के बहिष्कार की किसी भी संभावना से मना किया, लेकिन यह स्पष्ट किया कि उनका मानना है कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट का अनादर किया है और उनके एकतरफा दौरे को छोड़ना किसी जख्म की तरह है.

उन्होंने कहा, ‘हम विश्व क्रिकेट में एक वास्तविक समस्या का सामना कर रहे हैं. अगर ऐसे कथित खतरों पर सरकार से या खुफिया स्तर पर चर्चा नहीं की जा सकती है तो भविष्य में और टीमें एकतरफा फैसले के साथ दौरे छोड़ सकती हैं.’

आईसीसी में उठाया जाएगा मुद्दा

उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस भेदभाव के मुद्दे को उठाएगा. उनके अनुसार सभी सदस्य देशों के लिए एक समान नियम होने चाहिए. 

 

VIDEO-

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *