Application Form Pdf, Online Apply (Jati Praman Patra Rajasthan)


Caste Certificate Rajasthan Apply Online|जाति प्रमाण पत्र राजस्थान डाउनलोड| Rajasthan Caste Certificate Application Form|

जाति प्रमाण पत्र एक अहम सरकारी दस्तावेज है जिसका उपयोग बहुत से कामों में किया जाता है। यदि आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी श्रेणी से आते हैं तो आपको जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता बहुत सारे कामों में पड़ेगी। चूंकि आप सभी जानते होंगे कि निम्न जाति से आने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाता है। इस लेख में हम जाति प्रमाण पत्र से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानने वाले हैं। साथ ही हम राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया जानने वाले हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि इस लेख को अंत तक अच्छे से जरूर पढ़ें।

किसी भी व्यक्ति को अपनी समुदाय, जाति, धर्म से सम्बन्धित अपनी पहचान बताने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। देश के विभिन्न राज्यों में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी अलग अलग है। कुछ राज्यों में जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया है, जिससे लोगों को मैन्युअल रूप से आवेदन प्रमाण पत्र भरकर जमा करना होता है। कुछ राज्यों में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, जिससे लोग घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगे इस लेख में हम राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया जानने वाले हैं।

SC/ST OBC Caste Certificate Rajasthan Application PDF

जाति प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज है जो खास तौर से किसी आरक्षित जाति से होने का महत्व रखता है। यदि आप एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग से आते हैं तो आपको अनेक कामों में इसकी आवश्यकता होगी। यह एक एविडेंस के तौर पर मदद करता है कि आप एक निम्न वर्ग से बिलोंग करते हो। खास तौर से जब किसी समुदाय को छूट या योजना की बात आती है तब इसके तहत आपको लाभ मिलता है। इस सर्टिफिकेट का उपयोग छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति, स्कूल/कॉलेज में एडमिशन, कंपीटिटिव एग्जाम, सरकारी नौकरी और अन्य सेवाओं के लिए कर सकते हैं। इसके तहत यदि आप SC/ST या OBC वर्ग से आते हैं तो आपको सरकार द्वारा विशेष छूट दिया जाता है।

राजस्थान में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ही जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए यदि आपके पास ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है तो आप अपने से ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन फॉर्म भर सकते हो। इसके अलावा आप अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते हो। इसके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे। जैसे कि कौन कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है, जरूर दस्तावेज क्या हैं, आवेदन की प्रक्रिया, आदि जानकारी जानने वाले हैं।

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र का उद्देश्य:

जैसा कि हमने पहले भी उल्लेख किया है कि हमारे देश मे कुछ स्कीडुलेड कास्ट हैं जिन्हें सरकार की तरफ से विशेष छूट और आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाता है। सामान्यतः एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं इसलिए उन्हें सरकार द्वारा आरक्षण का लाभ दिया जाता है। यदि आप किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान या सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो इसके लिए आपको साबित करना होगा कि आप SC/ST या OBC वर्ग से हैं। इसके लिए आपको जाति प्रमाण पत्र बनवाने होंगे। उसमे आपके जाति के बारे में विवरण होगा। जिससे आपको जाति के आधार पर आरक्षण का लाभ मिलेगा।

Rajasthan Jati Praman Patra के लिए आवेदन:

आप मे से बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि जाति प्रमाण पत्र को केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जाता है लेकिन इसे राज्य के नामित प्राधिकारी जैसे एसडीओ या तहसीलदार द्वारा जारी किया जाता है। यह कई राज्यों में भिन्न हो सकता है। इसके लिए कुछ राज्यों में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, जिससे लोग आसानी से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकता हैं। फॉर्म सबमिट करने के बाद कुछ दिनों के अंदर ही जारी कर दिया जाता है। साथ ही तहसील में जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।

राजस्थान जाति प्रमाणपत्र का लाभ:

जाति प्रमाण पत्र का काम बहुत से जगह में आता है और इसके बहुत सारे फायदे भी है, जिसके बारे में हम आपको निचे पॉइंट वाइज बता रहे हैं.

  • स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र का उपयोग किया जाता है.
  • बहुत सारे सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है.
  • यदि आप SC/ST या OBC वर्ग से आते हैं तो आपको इसकी आवश्यकता बहुत से जगहों में पर सकती है.
  • छात्र/छात्रा प्रेमेट्रिक या पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी.
  • बहुत से प्राइवेट नौकरियों में भी जाति को सत्यापित करने के लिए इसकी जरुरत होती है.
  • बहुत सारे सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र की जरुरत होती है.
  • सामाजिक पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन के समय कास्ट सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है.
  • खासतौर से SC, ST, OBC Caste से सम्बन्धित लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम करता है.

आवश्यक दस्तावेज:

जो इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पहले कुछ दस्तावेजों को तैयार रखना होगा. निचे हम आपको इसके लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो के बारे में निचे बता रहे हैं.

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • भरा हुआ आवेदक फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड
  • राशन कार्ड मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र / आयकर कॉपी/ पेस्लिप
  • स्कूल प्रमाण पत्र
  • पटवारी का प्रमाण पत्र
  • स्वयं/ पिता का शपथ पत्र

Rajasthan Caste Certificate Form Download

राजस्थान के जो इच्छुक उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें मैन्युअल रूप से फॉर्म भर लेना होगा और साथ ही शपथ पत्र भी भर लेना होगा. यदि आप SC, SC Caste से हैं तो उसका फॉर्म निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो. यदि आप OBC Caste से हो तो उसका फॉर्म अलग है, उसका भी लिंक हम आपको निचे दे रहे हैं.

ऊपर दिए गये लिंक से आप अपनी जाति के अनुसार फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिये और उसे प्रिंट आउट कर लेना होगा. हम आपको आगे बता रह हैं की फॉर्म को कैसे भरना है.

आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

यदि आपने ऊपर दिए गये लिंक से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लिया है और उसे प्रिंट आउट भी कर लिया है तो अब हम आपको फॉर्म भरने की जानकारी दे रहे हैं.

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया:

Sc St Caste Certificate Application Form Pdf And Patwari Form
Sc St Caste Certificate Application Form Pdf And Patwari Form
  • इसमें सबसे पहले आवेदक का नवीनतम फोटो चिपकाना होगा.
  • उसके बाद आवेदक का आधार नंबर, आवेदक/परिवार के मुखिया का भामाशाह कार्ड संख्या, आवेदन का नाम, पिता का नाम, वर्तमान पता, स्थायी पता, गाँव/शहर, तहसील, जिला, जन्म तिथि, जन्म स्थान, आयु, लिंग, वैवाहिक स्तिथि, धर्म, जाति, उपजाति, मोबाइल नंबर, आदि भरना होगा.
  • उसके बाद दिनांक, स्थान, और आवेदक का हस्ताक्षर करना होगा.

हल्का पटवार जाँच रिपोर्ट:

  • इसमें सबसे पहले आपको आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता, उपजाति, राशन कार्ड संख्या, और दिनांक भरना होगा.
  • उसके बाद निचे में पटवारी का मुहर और हस्ताक्षर करवाना होगा.
  • उसके बाद निचे में दो गवाहों नाम, पिता का नाम, पता, विभाग का नाम, पद, आदि विवरण भरना होगा.
  • उसके बाद निचे में दिनांक, गवाह का हस्ताक्षर करवाना होगा.

शपथ पत्र भरने की प्रक्रिया:

Sc St Caste Certificate Application Form Sefl Declaration Form
Sc St Caste Certificate Application Form Sefl Declaration Form
  • यदि आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है तो वह अपने से शपथ पत्र भरेंगे अन्यथा उसके पिताजी को यह शपथ पत्र भरना होगा.
  • इसमें सबसे पहले आपको शपथकर्ता का नाम, पिता का नाम, पता, गाँव, तहसील, जिला, उपजाति का नाम, आदि भरना होगा.
  • उसके बाद निचे में शपथग्रहीता का हस्ताक्षर करना होगा.

ओबीसी वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र फॉर्म भरने की प्रक्रिया:

यदि आप ओबीसी वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं तो इसके लिए अलग आवेदन फॉर्म होता है. उसे आपको डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लेना होगा. उसके बाद अब हम निचे में फॉर्म भरने की प्रक्रिया बता रहे हैं.

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया:

Obc Caste Certificate Application Form
Obc Caste Certificate Application Form
  • फॉर्म में सबसे पहले आवेदक का नवीनतम फोटो चिपकाना होगा.
  • उसके बाद आवेदक का आधार नंबर, आवेदक/परिवार के मुखिया का भामाशाह कार्ड संख्या, आवेदन का नाम, पिता का नाम, वर्तमान पता, स्थायी पता, गाँव/शहर, तहसील, जिला, जन्म तिथि, जन्म स्थान, आयु, लिंग, वैवाहिक स्तिथि, धर्म, जाति, उपजाति, मोबाइल नंबर, आदि भरना होगा.
  • उसके बाद निचे में माता-पिता/पति की व्यवसायिक परिस्थिति और आय का विवरण भरना होगा.
  • फिर निचे में दिनांक, स्थान, और आवेदक का हस्ताक्षर करना होगा.

गवाह का विवरण:

Obc Caste Certificate Application Form Gawah Details
Obc Caste Certificate Application Form Gawah Details
  • निचे में आपको दो गवाह का विवरण भरना होगा.
  • इसमें आपको गवाह का नाम, पिता का नाम, पता, विभाग का नाम, कार्यालय का नाम, पद, मोबाइल नंबर, प्रार्थी का नाम, प्रार्थी के पिता का नाम, पता, प्रार्थी की जाति, आदि भरना होगा.
  • उसके बाद निचे में दिनांक और गवाह का हस्ताक्षर कर देना होगा.
  • उसी प्रकार आपको दुसरे गवाह का विवरण भी भर लेना होगा.

हल्का पतवार जांच रिपोर्ट:

Obc Caste Certificate Application Form Patwari Report
Obc Caste Certificate Application Form Patwari Report
  • आपको इसमें आवेदक का नाम, पिता का नाम, जाति, उपजाति, आदि भरना होगा.
  • उसके बाद पटवारी का हस्ताक्षर और हल्का नंबर भरना होगा.

शपथ पत्र भरने की प्रक्रिया:

Obc Caste Certificate Application Form Self Declaration Form Fill
Obc Caste Certificate Application Form Self Declaration Form Fill
  • इसमें आवेदक का नाम, पता का नाम, पता, गाँव, तहसील, जिला, जाति, पिता एवं माता का पद, पिता एवं माता की वार्षिक आय, आदि भरना होगा.
  • उसके बाद निचे में शपथग्रही का हस्ताक्षर करना होगा.
  • उसी प्रकार सत्यापन में दिनांक और शपथग्रही का हस्ताक्षर कर देना होगा.
  • इस प्रकार आपको फॉर्म भरकर तैयार कार लेना होगा.

फॉर्म भरने के बाद क्या करें?

फॉर्म भरने के बाद यदि आपके पास ई मित्र लॉग इन आईडी और पासवर्ड है तो आप अपने से जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी प्रक्रिया हमने निचे में स्टेप वाइज बताया हुआ है. यदि आपके पास ई मित्र की आईडी नही है तो आपको अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र में जाना होगा. साथ में आपको फॉर्म और सम्बन्धित दस्तावेजों को भी लेकर जाना होगा. वहां से जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया जायेगा. उसके बाद आपको आवेदन पावती भी दे दिया जायेगा. कुछ दिन आपको इंतजार करना होगा और फिर आप जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर पाएंगे.

Rajasthan SC/ST, OBC Certificate Online Apply

राजस्थान के जो इच्छुक उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उसकी प्रक्रिया हम आपको निचे स्टेप वाइज बता रहे हैं. इसके लिए आपके पास ई मित्र राजस्थान का लॉग इन आईडी और पासवर्ड होना चाहिए. चलिए हम इसके बारे में निचे स्टेप वाइज जानते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ई मित्र राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
  • उसके बाद आपको पोर्टल में ‘Login‘ आप्शन पर क्लिक करके लॉग इन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा एंटर करके लॉग इन कर लेना होगा.
  • लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर आ जायेंगे. यहाँ आपको सर्विसेज सेक्शन के अंदर ‘Application‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Rajasthan Caste Certificate Sc St Obc Click On Application
Rajasthan Caste Certificate Sc St Obc Click On Application
  • अगले पेज में राईट साइड में ‘विभाग के अनुसार सेवा खोजें‘ आप्शन पर क्लिक करके निचे डिपार्टमेंट में ‘REVENUE DEPARTMENT (राजस्व विभाग)‘ को सेलेक्ट करना होगा.
  • यदि आप SC/ST जाति से हैं तो ‘Application form for Caste Certificate – SC/ST (Resident of Rajasthan)‘ आप्शन को सेलेक्ट करेंगे.
  • यदि आप OBC जाति से हैं तो ‘Application form for Caste Certificate-OBC for State‘ आप्शन को सेलेक्ट करेंगे.
Rajasthan Caste Certificate Sc St Obc Search For Application
Rajasthan Caste Certificate Sc St Obc Search For Application
  • उसके बाद निचे में आपके सामने कई सारे विकल्प आ जायेंगे. यहाँ आप भामाशाह आईडी, जन आधार आईडी, आधार आईडी या ई मित्र पंजीकरण संख्या से आगे बढ़ सकते हैं.
  • जैसे हम जनआधार आईडी दर्ज करके ‘आगे बढे‘ पर क्लिक कर रहे हैं. उसी प्रकार आपको किसी भी विकल्प से आगे बढना होगा.
Rajasthan Caste Certificate Sc St Obc Enter Id
Rajasthan Caste Certificate Sc St Obc Enter Id
  • उसके बाद आपके सामने सभी सदस्यों की सूचि आ जाएगी. यहाँ आप जिसके नाम से जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हो उसे सेलेक्ट करना होगा और फिर ‘Verify And fetch Detail‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Rajasthan Caste Certificate Sc St Obc Select And Fetch Details
Rajasthan Caste Certificate Sc St Obc Select And Fetch Details
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपि प्राप्त होगा, उसे आपको वेरीफाई कर लेना होगा.
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा, फॉर्म में बहुत सारे जानकारी पहले से ही भरे हुए होंगे. जो जानकारी भरा हुआ नही है उसे आपको भर देना होगा.
Rajasthan Caste Certificate Sc St Obc Application Form
Rajasthan Caste Certificate Sc St Obc Application Form
  • उसके बाद आपको निचे में सभी आवश्यक दस्तावेजों जैसे एड्रेस प्रूफ, एप्लीकेशन फॉर्म, एफिडेविट, आदि को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
Rajasthan Caste Certificate Sc St Obc Upload Documents
Rajasthan Caste Certificate Sc St Obc Upload Documents
  • उसके बाद आगे बढ़ने के लिए निचे में ‘सेव‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज में आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. इसके लिए आपको 40 रूपये का भुगतान करना होगा.
  • भुगतान हो जाने के वाद आपका आवेदन हो जायेगा. उसके बाद आपके सामने रिसीप्ट प्रिंट करने का आप्शन भी दिखाई देगा. आप रिसीप्ट प्रिंट करके ग्राहक को दे सकते हो.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *