रहाणे को बाहर करने की तैयारी में टीम मैनेजमेंट! कप्तान कोहली के इस एक्शन ने दिया संकेत


लंदन: टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे लंबे समय से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. अजिंक्य रहाणे अपने करियर के बेहद डरावने और बुरे दौर से गुजर रहे हैं. ओवल टेस्ट मैच में तो भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अजिंक्य रहाणे की बुरी फॉर्म की वजह से रवींद्र जडेजा को उनसे पहले नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. 

रहाणे को बाहर करने की तैयारी!

ओवल टेस्ट की पहली पारी में जब अजिंक्य रहाणे की जगह रवींद्र जडेजा को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो लगा कि टीम इंडिया 39 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद रवींद्र जडेजा को तेजी से रन निकालने के लिए उतार रही है, लेकिन जब दूसरी पारी में भी रवींद्र जडेजा को रहाणे की जगह नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो यह साफ हुआ कि टीम मैनेजमेंट क्या सोच रही है.

कोहली के इस एक्शन ने दिया संकेत

रवींद्र जडेजा को अजिंक्य रहाणे की जगह नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजने का जो फैसला कप्तान विराट कोहली ने किया था, उससे संकेत मिल रहे हैं कि टीम इंडिया रहाणे की बुरी फॉर्म से परेशान है. टीम मैनेजमेंट रहाणे को बचाने के लिए जडेजा को उनसे पहले नंबर 5 पर भेज रही है. चौथे टेस्ट की पहली पारी में रहाणे 14 और 0 रन के स्कोर ही बना पाए हैं. अब टीम मैनेजमेंट रहाणे को अगले मैच में बाहर बिठा सकती है. 

खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे

इस योजना के पीछे जो एकमात्र कारण नजर आता है वह रहाणे की मौजूदा फॉर्म है. इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के 4 मैचों की 6 पारियों में रहाणे ने 5, 1, 61, 18, 10, 14 और 0 का स्कोर बनाया है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘रहाणे ने पिछले कुछ मैचों से स्कोर नहीं किया है, लेकिन यही हाल कोहली और पुजारा का भी रहा है, तो रहाणे के क्रम में ही बदलाव क्यों किया गया? 

रहाणे की जगह ये बल्लेबाज खेल सकता है अगला टेस्ट 

टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा है, जो मैनचेस्टर में होने वाले अगले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे की जगह नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकता है. सूर्यकुमार यादव चौथे टेस्ट मैच में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन सवालों के घेरे में है. सूर्यकुमार यादव टेस्ट टीम से अजिंक्य रहाणे का पत्ता काट सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पास सूर्यकुमार यादव जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज है, जो मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है. सूर्यकुमार यादव की टेस्ट टीम में एंट्री पक्की लग रही है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *