up birth certificate | उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र आवेदन | Birth Certificate UP Online Apply |यूपी बिर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन | UP Birth Certificate Application, Status check
उत्तर प्रदेश के नागरिकों को अब जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इधर-उधर चक्कर काटने की आवश्यकता नही होगी. लोग ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आसानी से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अब उन्हें भाग दौर करने की कोई आवश्यकता नही होगी. इस लेख में हम UP Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानेंगे. यूपी जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता मापदंड, लाभ, आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साँझा करने वाले हैं. अगर आप अपना या अपने बच्चों की जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी हो सकती है. अतः आपसे अनुरोध है की इस पोस्ट को अंत तक अच्छे से पढ़ें ताकि आपको इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी मिल सके.
इन्टरनेट का ठीक से विकास होने के बाद अब लोगों की भागदौर की समस्या दूर हो गयी है. अब किसी भी सरकारी काम के लिए लोगों को सरकारी कार्यालय के चक्कर नही लगाने होते हैं और लाइन में भी खड़ा नही रहना पड़ता है. भारत सरकार ने बहुत से सेवाओं को डिजिटाइज़ कर दिया है, जिससे लोग घर बैठे सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते हैं. पहले लोगों को जाति, आवासीय, आय, जन्म, मृत्यु, आदि प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब हर तारह की सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है. जिससे कोई भी आसानी से किसी भी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस लेख में आगे हम UP Birth Certificate के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया जानने वाले हैं.
UP Birth Certificate – उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र
उत्तर प्रदेश के नागरिकों को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब ज्यादा परेशान नही होना पड़ेगा. राज्य के जो भी इच्छुक उम्मीदवार बिर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. बिर्थ सर्टिफिकेट और अन्य प्रमाण पत्र की आवेदन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आसानी से जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन शुल्क का भुगतान भी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, UPI, और अन्य मेथड के द्वारा आसानी से किया जा सकता है. साथ ही बिर्थ सर्टिफिकेट को ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. डिजिटली इ-साइंड जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग आप किसी भी काम के लिए आसानी से कर पाएंगे. आगे हम जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु स्टेप वाइज प्रक्रिया जानने वाले हैं.
UP Ration Card List 2022: यूपी राशन कार्ड लिस्ट, APL, BPL New List, District wise Ration Card UP
जन्म प्रमाण पत्र क्या है?
जन्म प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज है, और इसका उपयोग विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा सकता है. इसका उपयोग सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों एवं दस्तावेज में किया जाता है. जन्म प्रमाण पत्र को नगर निगम के द्वारा जारी किया जाता है. यदि किसी बच्चे के जन्म सरकारी अस्पताल में होता है तो वही उसका जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त होता है. बच्चे का जन्म किसी प्राइवेट अस्पताल या अन्य जगहों पर होता है तो ऐसे में नजदीकी सरकारी अस्पताल में नामांकन कर जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग स्कूल में नामांकन के लिए, किसी सरकारी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड के लिए आवेदन हेतु, और अन्य जगहों में किया जाता है. यह एक वैध कानूनी दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति के जन्म को प्रमाणित करता है.
UP Birth Certificate Overview
आर्टिकल | यूपी जन्म प्रमाण पत्र |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
विभाग | नगरीय |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | घर बैठे जन्म पंजीकरण की सुविधा प्रदान करना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://e-nagarsewaup.gov.in/ulbapps/OnlineUser/home |
यूपी जन्म प्रमाण पत्र का उद्देश्य:
जैसा की आप सभी को पता होगा की पहले लोगों को किसी प्रमाण पत्र जैसे जाति, निवासी, आय, जन्म, मृत्यु, आदि प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे. किसी व्यक्ति को अपना प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे. ऐसे में समय और उर्जा के साथ साथ धन की भी बर्बादी होती थी. लोगों को एक प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपना काम छोड़ कर लाइन में खड़ा रहना पड़ता था. चूँकि अब इन्टरनेट की सुविधा हर किसी के पास आसानी से उपलब्ध है, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सेवाओं के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है. जिसमे राजस्व एवं अन्य विभागों की सेवाएं प्रदान की जाएगी. इस पोर्टल के माध्यम से सरकार राज्य के नागरिकों के घर तक अपनी सेवाएं पहुंचा पायेगी. लोगों को कोई भी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपना काम-धाम छोड़ने की आवश्यकता नही होगी. इस पोर्टल से लोग आसानी से जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
UP Birth Certificate
किसी नये बच्चे के जन्म होने के बाद उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक है. जन्म प्रमाण पत्र से बच्चे को अनेक सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी. यदि बच्चे का जन्म सरकारी अस्पताल में होता है तो सम्बन्धित अधिकारीयों को बच्चे का पंजीकरण कर उसे जन्म प्रमाण पत्र दिया जायेगा. यदि बच्चे का जन्म घर में या किसी अन्य स्थान पर होता है तो ऐसे में 21 दिनों के भीतर स्थानीय प्राधिकारी के पास जन्म पंजीकरण करवाना होगा. उसके बाद ही बच्चे को जन्म प्रमाण पत्र मिल पायेगा. यदि निर्धारित समय के भीतर जन्म पंजीयन नही किया गया तो राजस्व प्राधिकारी द्वारा दिए गये आदेश से पुलिस द्वारा विधिवत सत्यापन करने के बाद प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. अब उत्तर प्रदेश के नागरिक जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अब उन्हें इसके लिए किसी कार्यालय या अधिकारी के पास जाने की आवश्यकता नही होगी.
eDistrict UP: उत्तर प्रदेश जाति, निवासी, आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन Certificate Status
यूपी जन्म प्रमाण पत्र का लाभ:
ऊपर पढने के बाद आपको जन्म प्रमाण पत्र के महत्त्व के बारे में पता चल गया होगा. हम आपको निचे में बिर्थ सर्टिफिकेट के विभिन्न लाभ के बारे में बता रहे हैं.
- जन्म प्रमाण पत्र एक वैध कानूनी दस्तावेज है, जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए किया जा सकता है.
- इसका उपयोग सरकारी एवं गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है.
- बच्चे की अन्य दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि के लिए आवेदन करते समय जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी.
- किसी सरकारी या प्राइवेट स्कूल/कॉलेज में बच्चे का नामांकन के लिए बिर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है.
- बिर्थ सर्टिफिकेट किसी व्यक्ति की आयु को प्रमाणित करता है.
- उत्तर प्रदेश के लोग अब घर बैठे इन्टरनेट के माध्यम से बिर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नही लगाने होंगे.
- इस पोर्टल के शुरू होने के लोगों के समय, उर्जा और धन की बर्बादी नही होगी.
- लोग पोर्टल आवेदन की स्तिथि भी चेक कर सकते हैं.
- पोर्टल के माध्यम से लोग डिजिटल हस्ताक्षरित जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
Birth Certificate UP के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- माता-पिता का आधार कार्ड
- जन्म तिथि
- पते का सबूत
- मोबाइल नंबर
- माता-पता का पता
- जन्म स्थान
- बच्चे का नाम
- मोबाइल नंबर
UP Birth Certificate Online Apply (Urban)
जो इच्छुक उम्मीदवार बिर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं इसके लिए उन्हें हम निचे स्टेप वाइज प्रक्रिया बताने वाले हैं. निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बिर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हो. जो लोग अर्बन एरिया के रहने वाले हैं केवल वे ही निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको यूपी ई नगर सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ टॉप मेनू में “Citizen Services” पर क्लिक करें और फिर “Citizen Login” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने लॉग इन पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको निचे “Register” आप्शन पर क्लिक करना होगा.

- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा. इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पिता/पति का नाम, पता, शहर, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, आदि दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे “SUBMIT” बटन पर क्लिक करें.

- अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे आपको वेरीफाई कर लेना होगा.
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आप सिटीजन के रूप में रजिस्टर हो जायेंगे. इसके बाद आपको पोर्टल में सिटीजन के रूप में लॉग इन कर लेना होगा.
- लॉग इन करने के बाद आपको “Birth Registration” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा. यहाँ आपको आवेदक की सभी डिटेल्स भरना होगा.
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना होगा.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपका बिर्थ रजिस्ट्रेशन सक्सेस हो जायेगा.
Process to Verify UP Birth Certificate
अब आप ऑनलाइन किसी भी बिर्थ सर्टिफिकेट को वेरीफाई करके आसानी से पता कर सकते हो की जन्म प्रमाण पत्र वैध है या नहीं. बहुत से लोग नकली जन्म प्रमाण पत्र बना कर उसका उपयोग करते हैं तो ऐसे में ऑनलाइन सर्टिफिकेट को वेरीफाई कर उसकी पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हो. इसके लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश ई नगर सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होमपेज पर, टॉप मेनू में ‘Citizen Services‘ पर क्लिक करें, फिर ‘ Birth Certificate‘ पर क्लिक करके ‘Verify‘ आप्शन पर क्लिक करें.

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको सर्टिफिकेट नंबर और जन्म तिथि एंटर करना होगा.
- उसके बाद कैप्चा एंटर करके वेरीफाई आप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने बिर्थ सर्टिफिकेट का पूरा डिटेल्स आ जायेगा.
- इस प्रकार आप आसानी से बिर्थ सर्टिफिकेट को वेरीफाई कर सकते हो.
यूपी जन्म प्रमाण पत्र के लिए सेवा केंद्र से आवेदन की प्रक्रिया
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से बेलोंग करते हैं तो आप सीएससी सेवा केंद्र के माध्यम से बिर्थ सर्टिफिकेट के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हो. ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह पर सेवा केंद्र खोले गये हैं, आपको वहां जाकर आवेदन करना होगा. चलिए हम आपको निचे में जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्टेप वाइज बता रहे हैं.
- सीएससी साइबर कैफे हैं जो नगर निगम ऑपरेटर के कार्य को करने के लिए अधिकृत हैं। उन्हें नागरिक द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए सभी दिशा-निर्देश और फॉर्म प्रदान किए जाते हैं।
- आवेदन जमा करने के बाद नागरिक के मोबाइल पर इसकी सूचना देने के लिए एक एसएमएस भेजा जाता है।
- एक अलग खाता रखा जाता है जिसके माध्यम से सीएससी नागरिक से भुगतान एकत्र करता है। बाद में इसे नगर निगम को सौंप दिया जाता है।
- *नोट: एक बार जब प्रमाण पत्र तैयार हो जाता है और साइट पर उपलब्ध हो जाता है, तो नागरिक इसे साइट से या सीएससी से या नगर निगम सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं।
नगर निगम सेवा केंद्र (NNSC) के माध्यम से
नगर निगम सेवा केंद्र में विजिट करके भी बिर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हो. इसके लिए निचे हम आपको पॉइंट वाइज जानकारी प्रदान कर रहे हैं.
- नागरिक को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रमाण पत्र लागू करने के लिए नगर निगम सेवा केंद्र का दौरा करना होगा।
- नागरिक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नगर निगम संचालक पंजीकरण फॉर्म भरेगा।
- आवेदन जमा करने के बाद नागरिक के मोबाइल पर इसकी सूचना देने के लिए एक एसएमएस भेजा जाता है।
अस्पताल के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया
यदि आपको ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए किसी कठिनाई का सामना करना पर रहा है तो आप नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर आसानी से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हो. इसके लिए हम आपको निचे पॉइंट वाइज जानकारी प्रदान कर रहे हैं.
- नागरिक उस अस्पताल में आवेदन कर सकते हैं जहां बच्चे का जन्म होता है।
- नागरिक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अस्पताल संचालक पंजीकरण फॉर्म भरेगा।
- आवेदन जमा करने के बाद नागरिक के मोबाइल पर इसकी सूचना देने के लिए एक एसएमएस भेजा जाता है।
यूपी जन्म प्रमाण पत्र की स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप बिर्थ सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक करना चाहते हो तो इसके लिए अब आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नही है. आप घर बैठे आसानी से अपने बिर्थ सर्टिफिकेट की स्टेटस चेक कर सकते हो. इसके लिए हम आपको निचे में स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सर्वप्रथम यूपी ई नगरसेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ टॉप मेनू में “Citizen Services” पर क्लिक करें, फिर “Birth Certificate” पर क्लिक करके “Check Status” आप्शन पर क्लिक करें.

- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा.
- फिर कैप्चा दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्तिथि दिखाई देने लगेगी.
UP Birth Certificate Download
यदि आपने यूपी बिर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो अब आप बिर्थ सर्टिफिकेट को ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड कर सकते हो. डिजिटली हस्ताक्षरित जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग आप कहीं भी आसानी से कर सकते हो. चलिए हम निचे में बिर्थ सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए स्टेप वाइज प्रक्रिया जानते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश अर्बन लोकल बॉडीज की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको टॉप मेनू में “Citizen Services” पर क्लिक करें, फिर निचे “Birth Certificate” पर क्लिक करके “Download” आप्शन पर क्लिक करें.

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको सभी रिक्वायर्ड डिटेल्स भरना होगा.
- इसके बाद कैप्चा एंटर करके सबमिट कर देना होगा.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे वेरीफाई कर लीजिये.
- ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आप आसानी से बिर्थ सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर पाएंगे.
UP Birth Certificate Helpline Number
यदि आपको यूपी बिर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पर रहा है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हो. आप चाहे तो अपनी समस्या को लिखकर भी ईमेल के माध्यम से भेज सकते हो. आधिकारिक टीम द्वारा आपकी सहायता अवश्य की जाएगी. हम आपको निचे में इसका संपर्क डिटेल्स बता रहे हैं.
लैंडलाइन: 0522-2838128,2838129 [ कॉल समय : 10:00 AM to 05:00 PM ]
ईमेल: [email protected]