नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरा मुकाबला का दूसरा दिन शुरू होने वाला है. मकाबले के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 40.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 78 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की टीम बिना विकेट खोए 120 रन बना लिए हैं. अब दूसरे दिन का खेल कुछ देर में शुरू होगा.
तीसरे टेस्ट का पहला दिन
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहली पारी में शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा. केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. चेतेश्वर पुजारा भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 7 रन बनाकर चलते बने. वहीं उपकप्तान रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और 18 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित क्रीज पर टिके रहे लेकिन कोई उनका साथ नहीं दे पाया, पंत भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद रोहित शर्मा बेहद खराब शॉट खेलकर 19 रनों पर चलते बने, जिसके तुरंत बाद शमी पहली गेंद पर ही आउट हो गए. जिसके बाद एक एक करके सारे खिलाड़ी पवेलियन लौट गए और पहली पारी में भारतीय टीम महज 78 रन ही बना पाई. जवाब में इंग्लैंड की टीम बिना विकेट खोए 120 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के ओपनर हसीब हमीद 60 और रोरी बर्न्स 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.
साल 2002 में भारत की जीत
टीम इंडिया (Team India) ने लीड्स में आखिरी टेस्ट 2002 में खेला था. उस वक्त सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारतीय कप्तान थे. तब ‘दादा’ के शेरों ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पारी और 46 रन से धूल चटाई थी. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को शतकीय पारी (148) के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया था.
54 साल से लीड्स में नहीं हारा भारत
हेडिंग्ले (Headingley) मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है, पिछले 54 सालों में भारत इस मैदान पर एक भी मैच नहीं हारा. भारत को यहां 1967 में आखिरी बार शिकस्त नसीब हुई थी. वहीं इस मैदान पर इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है. साल 2019 के एशेज मुकाबले में मेजबान टीम 67 रन पर सिमट गई थी.
भारत की पूरी टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी सॉव, सूर्यकुमार यादव.
इंग्लैंड की पूरी टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डाविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन.