नई दिल्ली: श्रीलंका को अपनी कप्तानी में ICC टी20 वर्ल्ड कप 2014 का खिताब जिताने वाले पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. लसिथ मलिंगा 2021 का टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे, लेकिन श्रीलंका के सेलेक्टर्स ने उन्हें टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना. लसिथ मलिंगा ने इसके तुरंत बाद संन्यास का ऐलान कर दिया.
गेंद को ‘किस’ करते थे मलिंगा
लसिथ मलिंगा से जुड़ा एक दिलचस्प फैक्ट ये है कि जब भी वह बॉलिंग करते थे तो गेंद को किस करते थे, जिसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे. ये लसिथ मलिंगा का टोटका था. मलिंगा का ये टोटका उनके करियर की शुरुआत से ही रहा था. मलिंगा गेंद फेंकने से पहले उसे किस (चूमते) करते थे. मलिंगा जब भी अपना रनअप शुरू करते थे तो वो गेंद को चूमकर ही उसे फेंकते थे. मलिंगा से एक इंटरव्यू में जब इसकी वजह पूछी गई थी, तो उन्होंने बताया था कि वो दरअसल गेंद की इज्जत करते हैं.
वजह जानकर होगी हैरानी
मलिंगा ने कहा था, ‘क्रिकेट मेरी जॉब है और इसी से मेरी जिंदगी चलती. एक बॉलर होने के नाते मैं गेंद का आदर करता हूं. गेंद को किस करना मेरी आदत है जो मैं अपने करियर की शुरुआत से ही करता आ रहा हूं.’ बता दें कि लसिथ मलिंगा दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है.
दूसरे गेंदबाजों से अलग थे मलिंगा
मलिंगा ने साल 2007 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लिये थे. इसके बाद साल 2011 वर्ल्ड कप में मलिंगा ने केन्या के खिलाफ भी हैट्रिक ली थी. मलिंगा दुनिया के ऐसे इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे में तीन बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. मलिंगा ने 2011 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 155.7 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
मलिंगा की पर्सनल लाइफ काफी रोचक
लसिथ मलिंगा की पर्सनल लाइफ भी काफी रोचक है. मैदान पर अपनी रफ्तार के आगे बड़े-बड़े दिग्गजों को झुकने पर मजबूर करने वाला यह गेंदबाज तानिया मिनोली पेरेरा की एक मुस्कान पर ‘बोल्ड’ हो गया था. लसिथ मलिंगा एक ऐडशूट करने पहुंचे थे, उस इवेंट की मैनेजर तानिया थीं. इस मुलाकात का सफर शादी तक पहुंचा. लसिथ मलिंगा का जन्म 28 अगस्त, 1983 को गाले में हुआ था. मलिंगा को उनकी घातक गेंदबाजी के कारण ‘स्लिंगा मलिंगा’ भी कहा जाता है.