बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड, ऑनलाइन पंजीकरण, बीज अनुदान स्तिथि


BRBN Bihar | brbn.bihar.gov.in |बीज अनुदान बिहार | बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड online | BRBN Bij Online Registration |बीआरबीएन| BRBN डीलर पोर्टल | Bihar Rajy Beej Nigam Limited 2022

BRBN (बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड) को बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है और आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है की इस पोर्टल को बीज सम्बन्धित सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है. इस पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिकों को कम रेट में उच्च गुणवत्ता वाले बीज प्रदान किया जायेगा. इस बीज से किसान अपने उत्पादन दर को भी बढ़ा सकते हैं. इस पोस्ट में हम बिहार राज्य बिज निगम लिमिटेड (बीआरबीएन) के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानेंगे. साथ ही बीज खरीद हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन की स्तिथि, आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे. अतः आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

फसलों की उत्पादन दर को बढाने के लिए अच्छे बिज का चुनाव करना बहुत आवश्यक है. आजकल मार्किट में कई प्रकार के बिज उपलब्ध होते हैं. कृषि उत्पादन के विभिन्न उपादानों में बिज सबसे प्रमुख उपादान है क्योकि इसकी शुद्धता/अशुद्धता पर ही उत्पादन निर्भर करता है. शुद्ध एवं उच्च गुणवत्ता वाले बिज जहाँ उत्पादन दर को 20-25: बढ़ा सकते हैं वही अशुद्ध बीज अन्य उपादानों के सुलभ होने के पश्चात् भी फसल उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. अतः बेहतर उपजाऊ के लिए किसान को बीज का चुनाव सोच समझ कर करना चाहिए. राज्य के किसानों को शुद्ध एवं उच्च गुणवत्ता वाले बीज उचित रेट पर प्रदान करने के लिए बिहार सरकार ने एक नई योजना को शुरू किया है. इसके बारे में आगे हम विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करने वाले हैं.

BRBN Bihar @brbn.bihar.gov.in

बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (बीआरबीएन बिहार) एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है. इस पोर्टल को राज्य के किसानों के हितों के लिए शुरू किया गया है. राज्य के किसानों को शुद्ध एवं उच्च गुणवत्ता वाले बीज प्रदान करने के लिए सरकार ने इस पोर्टल को शुरू किया है. इस पोर्टल के माध्यम से इच्छुक किसानों को बीज प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. यदि किसान भाई के पास इन्टरनेट की सुविधा और टेक्निकल नॉलेज है तो घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. अन्यथा किसान अपने नजदीकी सेवा केंद्र या साइबर कैफ़े में जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण के बाद किसानों को बीज उनके एड्रेस पर डिलीवर कर दी जाएगी. बीज शुल्क भुगतान करने के लिए किसानों के पास कई विकल्प हैं, अपने अनुसार किसी भी विकल्प से किसान बीज के लिए भुगतान कर सकते हैं. अब उच्च गुणवत्ता वाले बीज के लिए किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नही होगी. क्योकि आधिकारिक टीम द्वारा बेहतर बीज का चयन करके किसानों को प्रोवाइड किया जाता है ताकि बेहतर फसल उपजाऊ हो सके.

समय-समय पर सरकार के आदेशानुसार ऑनलाइन पंजीकरण विंडो को खोला जाता है. जो इच्छुक किसान पंजीकरण करना चाहते हैं उन्हें निर्धारित तिथि के भीतर ही अपना पंजीकरण करना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बिलकुल आसान है. कोई भी किसान अपने मोबाइल से आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं. इस पोस्ट में आगे हम ऑनलाइन पंजीकरण के लिए स्टेप वाइज प्रक्रिया जानने वाले हैं.

(DBT Agriculture) Bihar Kisan Registration 2022, Check Staus| बिहार किसान पंजीकरण | |dbtagriculture.bihar.gov.in

बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड ओवरव्यू

योजना का नाम बिहार बीज अनुदान योजना
शुरू किया गया बिहार सरकार द्वारा
विभाग कृषि विभाग
उद्देश्य किसानों को शुद्ध एवं उच्च गणवत्ता वाली बीज प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के किसान
राज्य बिहार
आवेदन मोड ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://brbn.bihar.gov.in/

बीआरबीएन का उद्देश्य:

जैसा की आप सभी को पता होगा की खेती करने के लिए किसानों को बहुत परिश्रम करने की आवश्यकता होती है. साथ ही खेती करते समय किसानों को कई बातों का ख्याल रखना होता है. यदि खेती करने में किसी प्रकार की परेशानी होती है तो फसल उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. कृषि उत्पादन के लिए विभिन्न फैक्टर्स में बीज सबसे प्रमुख फैक्टर है. फसल का उत्पादन दर बीज की शुद्धता/अशुद्धता पर निर्भर करता है. मार्किट में कई तरह के बीज उपलब्ध होते हैं और दुकानदार अपने मुनाफा के चक्कर में ग्राहकों को निम्न क्वालिटी का बीज दे देते हैं, जिससे उन्हें भरी नुकसान का सामना करना पर जाता है. समस्या का समाधान करने के लिए बिहार सरकार राज्य के किसानों को शुद्ध एवं उच्च गुणवत्ता वाले बीज प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है.

बिहार राज्य बीज निगम Online के लाभ:

  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी छोटे और बड़े किसान लाभ उठा सकते हैं.
  • किसानों को बिज प्राप्त करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नही होगी.
  • इस पोर्टल पर रबी, खरीद, और अन्य प्रकार सीजन के लिए बीज उपलब्ध है.
  • किसान अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
  • होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है, जिससे आपको बीज सीधे आपके पते पर पहुंचा दिया जायेगा.
  • इस पोर्टल पर शुद्ध एवं उच्च गुणवत्ता वाले बीज प्रदान किया जायेगा.
  • किसानों तक सुलभता पूर्वक बीज पहुँचाने के लिए सभी जिलों में सशुल्क होम डिलीवरी की व्यवस्था की गयी है.
  • होम डिलीवरी का शुल्क 5 रू0 / किग्रा0 लिया जायेगा.
  • पंजीकरण करने में कोई परेशानी हो रही है या अन्य कोई समस्या है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Bihar Rajya Beej Nigam Limited Eligibility

  • जो इच्छुक उम्मीदवार बीआरबीएन पोर्टल पर बीज अनुदान के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित पात्रता को ध्यान में रखना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ उठाने वाले किसान बिहार राज्य का होना अनिवार्य है.
  • इस पोर्टल पर छोटे सीमांत और बड़े किसान आवेदन कर सकते हैं.
  • किसानों को बीज का प्रयोग खेती के अलावा किसी अन्य प्रयोजन में नही करना होगा.
  • आवेदक किसान को फसल अवशेष को नही जलाना होगा.
  • यदि किसान मांग की गयी बीज का उठाव नही करते हैं तो कृषि विभाग की योजनाओं में लाभ लेने हेतु अगले तीन वर्षों के लिए वंचित कर दिया जायेगा.
  • आवेदक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
  • आवेदक किसान DBT Bihar पोर्टल पर किसान के रूप में पंजीकृत होना चाहिए.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • आवेदक किसान का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • किसान पंजीकरण संख्या

BRBN Bihar Online Beej Registration – बीज पंजीकरण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

जो इच्छुक किसान बीज प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं वे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए समय-समय पर बिहार सरकार के आदेशानुसार आवेदन विंडो खोला जाता है.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार राज्य बीज निगम के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको रबी/खरीफ सीजन के लिए बीज आवेदन हेतु योजना विवरण दिखाई दे रहा होगा.
  • आप जिस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके निचे नियम व् शर्तें पढ़ कर टिक कर देना होगा.
  • इसके बाद निचे “I ACCEPT” बटन पर क्लिक करना होगा.
ऐसे करे रबी फसल बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन Bihar Rabi Fasal Bij Anudan Online 3 32 Screenshot
ऐसे करे रबी फसल बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन Bihar Rabi Fasal Bij Anudan Online 3 32 Screenshot
  • अब आपके सामने बीज आवेदन फॉर्म आ जायेगा. इस फॉर्म में किसान पंजीकरण संख्या एंटर करना होगा.
  • किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करने के बाद “Search” बटन पर क्लिक करें.
ऐसे करे रबी फसल बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन Bihar Rabi Fasal Bij Anudan Online 4 12 Screenshot
ऐसे करे रबी फसल बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन Bihar Rabi Fasal Bij Anudan Online 4 12 Screenshot
  • अब आपके सामने किसान का नाम, कांटेक्ट नंबर, आधार नंबर, डिस्ट्रिक्ट & ब्लॉक, इनवॉइस नंबर, पता, जेंडर एवं केटेगरी, बैंक नाम एवं बैंक खाता संख्या, आदि विवरण दिखाई देने लगेगा.
  • निचे प्रोडक्ट डिटेल्स में आप जिस फसल का बीज लेना चाहते हैं वो सेलेक्ट करना होगा और फिर वजन (किग्रा) में दर्ज करना होगा.
  • यदि आप बीज को होम डिलीवरी लेना चाहते हैं तो “होम डिलीवरी के लिए” के सामने चेकबॉक्स को टिक करें.
  • इसके बाद आपको निचे “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
ऐसे करे रबी फसल बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन Bihar Rabi Fasal Bij Anudan Online 5 31 Screenshot
ऐसे करे रबी फसल बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन Bihar Rabi Fasal Bij Anudan Online 5 31 Screenshot
  • इसके बाद आपका आवेदन सफल हो जायेगा. आपके स्क्रीन पर डिमांड स्लिप दिखाई देने लगेगी.
  • यहाँ आपको निचे “Print this page” बटन पर क्लिक कर डिमांड स्लिप को प्रिंट कर लेना होगा.
ऐसे करे रबी फसल बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन Bihar Rabi Fasal Bij Anudan Online 6 18 Screenshot
ऐसे करे रबी फसल बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन Bihar Rabi Fasal Bij Anudan Online 6 18 Screenshot
  • इस प्रकार आप आसानी से बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.

बिहार बीज अनुदान योजना आवेदन की स्तिथि brbn.bihar.gov.in पर कैसे चेक करें?

यदि आपने बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आप आवेदन की स्तिथि चेक करना चाहते हो तो इसके लिए आप निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से बीज अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको टॉप मेनू के अंतर्गत “TRACK YOUR APPLICATION” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज में आपको अपना रजिस्ट्रेशन आईडी एंटर करना होगा.
  • इसके बाद सामने “Search” बटन पर क्लिक करें.
Brbl Beej Registration Status Check
Brbl Beej Registration Status Check
  • अब आपके आवेदन से सम्बन्धित और अन्य विवरण दिखाई देने लगेंगे.
  • इस प्रकार आप आवेदन की स्तिथि आसानी से चेक कर सकते हो.

BRBN Bihar फार्मर डिमांड अपडेट करने की प्रक्रिया

यदि आपने बीज के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर लिया है और आप बीज डिमांड में कोई संशोधन करना चाहते हो तो इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फार्मर डिमांड अपडेट कर सकते हो. हम आपको निचे इसके बारे में स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.

  • इसके लिए सर्वप्रथम आपको बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • होमपेज पर, टॉप मेनू के अंतर्गत “TRACK YOUR APPLICATION” लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में आपको अपना पंजीकरण संख्या दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके पश्चात् आपके सामने आवेदक का सभी विवरण दिखाई देने लगेगा.
  • फार्मर डिमांड में सशोधन करने के लिए निचे “Generate OTP” बटन पर क्लिक करें.
Brbl Beej Registration Status Check
Brbl Beej Registration Status Check
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओ०टी०पी० प्राप्त होगा, उसे वेरीफाई कर लीजिये.
  • ओ०टी०पी० वेरीफाई होने के बाद आप फार्मर डिमांड में सशोधन कर पाएंगे.

डीलर के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

जो उम्मीदवार डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे ऑनलाइन अपना पंजीकरण कर सकते हैं. ऑनलाइन डीलर के लिए पंजीकरण के लिए हम आपको स्टेप वाइज प्रक्रिया निचे बता रहे हैं. आवेदन करने के लिए आपको डीलरशिप नियुक्ति हेतु आवेदन शुल्क 1500 रुपया जमा करना होगा. साथ ही आपको ब्याज मुक्त जमानत राशी 25 हजार रूपये का डिमांड ड्राफ्ट भी जमा करना होगा. चलिए निचे हम ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रक्रिया जानते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Bihar Rajya Beej Nigam Limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होमपेज पर, टॉप में आपको “डिस्ट्रीब्यूटर/डीलर आवेदन” लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके पश्चात् आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ लेफ्ट कॉलम में डीलर के रूप में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिशा दिशा निर्देश एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में दिया होगा, इन्हें धयन से पढ़ें.
  • इन्हें ध्यान से पढने के बाद निचे “I accept all the terms and conditions” को टिक कर “I accept” बटन पर क्लिक करना होगा.
Brbn Dealership And Distributor Online Apply Terams Conditions
Brbn Dealership And Distributor Online Apply Terams Conditions
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जायेगा. इस फॉर्म में आपको कंपनी/फर्म नाम, जिला, ब्लाक, आवेदक का नाम, आधार संख्या, पैन संख्या, GSTIN No, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आदि विवरण दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद निचे “Registered Now” बटन पर क्लिक करना होगा.
Brbn Dealer Registration Form
Brbn Dealer Registration Form
  • इस प्रकार आपका डीलरशिप के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा.
  • लास्ट में आपके स्क्रीन पर आवेदन संख्या दिखाई देगी, इसे नोट कर लें.

BRBN Bihar डिस्ट्रीब्यूटर के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

यदि आप डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में पंजीकरण करना चाहते हैं तो आप BRBN की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आसानी से पंजीकरण कर सकते हो. इसके लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (बीआरबीएन) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • होमपेज पर, टॉप में आपको “डिस्ट्रीब्यूटर/डीलर आवेदन” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ राईट साइड में डिस्ट्रीब्यूटर के लिए आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिशा एवं निर्देश दिए गये होंगे.
  • सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से पढने के बाद निचे “I accept all the terms and conditions” को टिक करना होगा.
  • इसके बाद निचे “I accept” बटन पर क्लिक करना होगा.
Brbn Dealership And Distributor Online Apply Terams Conditions
Brbn Dealership And Distributor Online Apply Terams Conditions
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आ जायेगा. इस फॉर्म में आपको कंपनी/फर्म का नाम, जिला, ब्लाक, आधार संख्या, पैन संख्या, आवेदक का नाम, GSTIN No, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, ओ०टी०पी०, आदि दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “Registered Now” बटन पर क्लिक करना होगा.
Brbn Distributor Registration Form Online
Brbn Distributor Registration Form Online

BRBN Login Process

BRBN पोर्टल पर डिस्ट्रीब्यूटर, सप्लायर, सेल, D.A.O, B.A.O, AC, आदि के रूप में लॉग इन करने के लिए निचे हम आपको स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होमपेज के टॉप में आपको “Official Login” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज में आपको लॉग इन के लिए कई विकल्प दिखाई दे रहे होंगे. यहाँ आपको अपने अनुसार आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Brbn Login Options
Brbn Login Options
  • इसके बाद लॉग इन पेज में आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करना होगा.
Brbn Dealer Login Form
Brbn Dealer Login Form
  • फिर निचे “Login” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे.

brbn.bihar.gov.in पर लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया

यदि आपने बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो आप लाभार्थी सूची में अपना नाम खोज सकते हैं. लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Bihar Rajy Beej Nigam Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होमपेज पर, आपको “लाभान्वित होने वालों की सूची” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको मौसम सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद सामने “Show” बटन पर क्लिक करना होगा.
Brbn Beneficiary List Check
Brbn Beneficiary List Check
  • आगे आपको अपना डिस्ट्रिक्ट, ब्लाक, पंचायत, आदि सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने ग्राम के सभी लाभार्थी की सूची आ जाएगी.
  • इस प्रकार आप आसानी से लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

BRBN पोर्सुटल पर झाव/शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

यदि आपको योजना या पोर्टल से सम्बन्धित कोई सुझाव/शिकायत दर्ज करना है तो आप ऑनलाइन आसानी से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. हम आपको इसके लिए स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हो.

  • सर्वप्रथम इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होमपेज पर, आपको “सुझाव एवं शिकायतें” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता,, शिकायत विवरण, आदि दर्ज करना होगा.
  • सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद निचे “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
Brbn Complaint No
Brbn Complaint No
  • इस प्रकार आपकी शिकायत दार्ज हो जाएगी. आपको लास्ट में एक शिकायत आईडी दिखाई देगी इसे सुराक्षित नोट कर लें.

BRBN Bihar Helpline Number

इस लेख में हमने आपको बीआरबीएन बीज अनुदान योजना से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है. यदि आपको इससे सम्बन्धित किसी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप इसके आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हो. आपको कार्यपालक द्वारा सभी सवालों का जवाब दिया जायेगा. निचे हम आपको इसका हेल्पलाइन नंबर बता रहे हैं.

हेल्पलाइन नंबर: 0612-2547066



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *