मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला शुक्रवार (10 सितंबर) से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, BCCI ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की पिच की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. पिच की जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर लगता है कि ये पिच भी चौथे टेस्ट मैच की पिच की तरह बैटिंग के लिए बेहतरीन होगी.
टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी
यह तस्वीर दूर से ली गई तस्वीर है, लेकिन बीच में पिच साफ देखी जा सकती है. दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि इस पर कोई घास नहीं है, जो यह दर्शाता है कि यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होगी. मौसम, जिस पर बहुत ध्यान दिया गया है, अच्छा लग रहा है. नीला आकाश और सूरज संकेत करते हैं कि मौसम सुहावना है और ठीक यही प्रशंसक चाहते हैं.
Hello, Old Trafford. Our final stop #ENGvIND pic.twitter.com/PUIyxFOPpV
— BCCI (@BCCI) September 8, 2021
मैनचेस्टर की पिच की फोटो आई सामने
बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 157 रनों से रौंदकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब अगर मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ भी हुआ तो भारत सीरीज जीत जाएगा.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया 1936 से खेल रही है. भारतीय टीम ने यहां (1936-2014) अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उसे चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं. 5 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे. यानी 85 साल हो गए हैं, लेकिन भारत को अब तक इस मैदान पर अंग्रेजों के खिलाफ जीत नसीब नहीं हुई है.
मैनचेस्टर में भारत का रिकॉर्ड
मेजबान इंग्लैंड ने अब तक मैनचेस्टर में ओवरऑल 81 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 31 मैचों में जीत और 15 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 35 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला. भारतीय टीम ने मैनचेस्टर में अपना आखिरी टेस्ट मैच 2014 के दौरे पर खेला था. तब उसे इंग्लैंड के हाथों पारी और 54 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.