टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे अश्विन! टीम इंडिया के सेलेक्टर्स लेंगे ये बड़ा फैसला


नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका मिल सकता है. टीम इंडिया के सेलेक्टर्स 7 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेंगे. बता दें कि रविचंद्रन अश्विन लंबे समय से भारत के लिए टी20 और वनडे मैच खेलने के लिए तरस रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन आखिरी बार 4 साल पहले टीम इंडिया के लिए नीली जर्सी में खेलते नजर आए थे.

टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे अश्विन! 

रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर भारत के लिए नीली जर्सी में खेलते नजर आ सकते हैं. 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज UAE की धरती पर होने जा रहा है. 7 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया चुनते समय सेलेक्टर्स बड़े-बड़े फैसले लेंगे. आर अश्विन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर में से किन्हीं दो स्पिनरों का सेलेक्शन होना है.

टीम इंडिया के सेलेक्टर्स लेंगे बड़ा फैसला

वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हैं और उनके टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलने पर सस्पेंस है. ऐसे में आर अश्विन और वरुण चक्रवर्ती सेलेक्शन के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वैसे चयनकर्ताओं और टीम इंडिया मैनेजमेंट ने पहले ही अपने खिलाड़ी तय कर लिए हैं. सेलेक्टर्स टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों को चुनेगी. 

सिराज को टी20 वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 3 रिजर्व खिलाड़ी भी रखेगी. इशान किशन, पृथ्वी शॉ और एक स्पिन गेंदबाज रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर यूएई जाएंगे. वहीं, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में मौका मिल सकता है.

भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलेगी

बता दें कि भारतीय टीम 24 अक्टूबर से अपने अभियान का आगाज करेगी. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 3 नवंबर को अफगानिस्तान और 5 नवंबर को सुपर 12 में क्वालिफाई करने वाली टीम (बी-1) से भिड़ेगी.

अश्विन का टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना जरूरी 

रविचंद्रन अश्विन का टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना जरूरी है, क्योंकि वह भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं. अश्विन 2011 और 2015 वर्ल्ड कप के अलावा 2012, 2014 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का अनुभव रखते हैं. अश्विन भारत के लिए 2013 और 2017 के ICC चैम्पियनशिप ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी खेल चुके हैं. हाल ही में अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेला था. भारत के लिए 8 ICC टूर्नामेंट्स में खेलना बहुत बड़ी बात हैं. ऐसे में अश्विन 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को ट्रॉफी दिलाने में बड़ा रोल निभा सकते हैं. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *