‘कोहली ने कर दी ये बड़ी चूक’, इस दिग्गज ने बताया लीड्स में बुरी तरह क्यों हारा भारत


लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने कहा है कि इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट मैच जीता, क्योंकि उसने भारत के मुकाबले नई गेंद से बेहतर खेला. बॉयकॉट ने द टेलिग्राफ के लिए लिखे कॉलम में लिखा, ‘इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट इसलिए जीता, क्योंकि उसने भारत से बेहतर नई गेंद को खेला. नई गेंद से पार पाना टेस्ट क्रिकेट में महत्वपूर्ण है और मैच जीतने के लिए काफी प्रभावशाली है.’

कोहली ने कर दी ये चूक 

बॉयकॉट ने कहा, ‘इंग्लैंड के टॉप तीन बल्लेबाजों ने 199 रन बनाए. यह बेहतरीन है. भारत को देखें, विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैंच गंवाया. लंच तक उनके चार बल्लेबाज आउट हुए, क्योंकि वे नई गेंद के सामने विफल रहे.’

दूसरी पारी में भी विफल रहे भारतीय बल्लेबाज

बॉयकॉट ने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी विफल रहे और उनके आठ विकेट महज 63 रन पर ही गिर गए.’ बॉयकॉट का मानना है कि इंग्लैंड अगर बल्लेबाजी में निरंतरता बनाए रखती है, तो द ओवल में हेडिंग्ले के नतीजे को दोहरा सकती है.

दो सितंबर से चौथा टेस्ट मैच

बॉयकॉट ने कहा, ‘इंग्लैंड को शुरुआत से निरंतरता बनाए रखनी होगी. ओवल में उनके पास 2-1 करने का मौका रहेगा.’ भारत और इंग्लैंड के बीच दो सितंबर से चौथा टेस्ट मैच द ओवल में खेला जाएगा.

VIDEO-





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *