नई दिल्ली: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 157 रनों से रौंदकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब अगर मैनचेस्टर में होने वाला अगला टेस्ट मैच ड्रॉ भी हुआ तो भारत सीरीज जीत जाएगा.
कोहली ने बजाई बीन
इस मैच के दौरान दूसरी पारी में इंग्लैंड के जब विकेट गिर रहे थे तो कप्तान विराट कोहली अलग ही अंदाज में जश्न मना रहे थे. कोहली मैदान पर ‘बीन’ बजाने के स्टाइल में जश्न मना रहे थे. कोहली ये स्टाइल इंग्लैंड की मीडिया को पसंद नहीं आया. कोहली के ‘बीन’ बजाने से इंग्लैंड की मीडिया को मिर्ची लग गई.
इंग्लैंड की मीडिया को लगी मिर्ची
विराट कोहली के सेलिब्रेशन पर इंग्लैंड की मीडिया ने अपना गुस्सा निकाला है. इंग्लैंड के अखबार डेली मेल के क्रिकेट पत्रकार लॉरेंस बूथ ने मजाक में ट्वीट किया, ‘मजा आ गया, उनके टीम के खिलाड़ी विकेट का जश्न मना रहे हैं, लेकिन कोहली ने इंग्लैंड के फैंस को निशाना बनाने का मौका नहीं चूके!’
डेली मेल के क्रिकेट पत्रकार ने कहा, ‘मैं कन्फ्यूजन दूर करना चाहता हूं. मुझे यह बिलकुल पसंद नहीं आया. मुझे यह बिल्कुल अजीब लगा जब एक चोटी का खिलाड़ी जिसने विपक्षी टीम को बुरी तरह मात दी है, लेकिन वह फैंस के साथ भी ‘पंगा’ लेने से नहीं चूक रहा.’
Yes we know you want to be in the army Virat. We get the hint #ENGvIND pic.twitter.com/lFCk8FCCte
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) September 6, 2021
skip virat kohli gave it back to england’s barmy army,who trolled india in last test!#INDvENG pic.twitter.com/Oe7vOgfzY2
— Mr.V (@VamsihereV) September 6, 2021
कोहली ने बार्मी आर्मी से लिया पंगा
इंग्लैंड क्रिकेट के फैन क्लब बार्मी आर्मी ने भी टि्वटर पर कोहली की तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह बीन बजाने की ऐक्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने मजाक में ट्वीट किया, ‘हां, हम जानते हैं कि आप आर्मी में आना चाहते हैं विराट. हमें इशारा मिल गया.’
इंग्लिश फैंस ने कोहली पर निशाना साधा
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को जैसे ही ओवल के मैदान पर जीत हासिल की कोहली ने इंग्लैंड की इंग्लैंड क्रिकेट के फैन क्लब बार्मी आर्मी से पंगा ले लिया. इंग्लैंड की हार के बाद कोहली ने जिस तरह बार्मी आर्मी को टारगेट करते हुए जीत का जश्न मनाया उसे कई इंग्लिश फैंस और पत्रकारों ने कोहली पर निशाना साधा है.