नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी को छोड़ने का ऐलान कर दिया. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद कोहली इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़कर सिर्फ अपनी बैटिंग पर फोकस करेंगे. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का नया टी20 कप्तान बनना तय है. विराट कोहली के भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद एक भारतीय दिग्गज बहुत नाराज हैं.
कोहली के कप्तानी छोड़ने से नाराज है ये दिग्गज
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. उनके मुताबिक विराट कोहली ये करना सही सॉल्यूशन नहीं था. अपने YouTube चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि सिर्फ एक प्रारूप की कप्तानी छोड़कर विराट कोहली के काम का बोझ कम नहीं होने वाला है. चोपड़ा ने यह सवाल किया कि क्या विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी भी छोड़ देंगे.
कोहली के फैसले पर उठाए सवाल
आकाश चोपड़ा का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली का टी 20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला लंबे समय के लिए स्मार्ट फैसला नहीं हो सकता है. कोहली के इस फैसले ने सभी को हैरान करके रख दिया है. आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘विराट कोहली टेस्ट और वनडे मैचों में कप्तानी जारी रखना चाहते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि कहानी यहां से कैसे आगे बढ़ती है.’
टी20 और वनडे टीम में बहुत अंतर नहीं
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘देखें, 2023 में वनडे वर्ल्ड कप है. टी20 और वनडे टीम में बहुत अंतर नहीं है, इसलिए आप अक्सर एक खिलाड़ी को टेस्ट की कप्तानी देते हैं. T20I और ODI की कप्तानी किसी और को देते हैं. आप इसमें थोड़ा सा और दिमाग लगाइए, क्योंकि भारत वास्तव में एक साल में कितना T20I क्रिकेट खेलता है?’
चोपड़ा ने कहा, ‘वो वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे हैं और जो बचे हैं वो सिर्फ 8-10 मैच हैं. तो, क्या वो अगले साल से आरसीबी की कप्तानी करना जारी रखेंगे, क्योंकि वो भी सबसे छोटा प्रारूप है? क्योंकि वर्कलोड के नजरिए से, एक प्रारूप को छोड़कर, वो भी सबसे छोटे प्रारुप को छोड़कर एक बुद्धिमान समाधान नहीं हो सकता है.’